Fashion

Anant Singh supporter Mukesh Singh statement on gangwar and fighting with sonu monu in mokama ann


Mokama News: बीते बुधवार को बिहार के मोकामा में शुरू हुआ गैंगवार का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. अनंत सिंह के समर्थक मुकेश सिंह और सोनू-मोनू एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. ये वही मुकेश सिंह हैं जिनके समर्थन में अंनत सिंह सोनू मोनू के घर उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे और गैंगवार की घटना हुई थी. इस मामले में सोनू और अंनत सिंह तो पकड़े गए लेकिन गोलिबारी की घटना बंद नहीं हुई. 

10 लोगों ने की मुकेश के घर पर फायरिंग

इस पूरे मामले में पूर्व विधायक के समर्थक मुकेश सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अनंत सिंह को अपना भगवान बताया. साथ ही आरोप लगाया कि सोनू-मोनू ने धमकी दी है कि धरती पर तुमको बचाने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है. मुकेश सिंह ने शुक्रवार को मोकामा के हेमजा गांव में अपने घर पर हुई फायरिंग के मामले में बताया कि सुबह 5 बजे 10 लोग उनके मेरे घर पर आकर फायरिंग करने लगे. उसमें सोनू-मोनू भी थे. सोनू मोनू ने मारने की धमकी दी है. सोनू गिरफ्तार हो गया, लेकिन मोनू की भी गिरफ्तारी की जाए. 

मुकेश सिंह ने कहा, “देखिये यहां कितनी गोली का खोखा है. बाहुबली अनंत सिंह मेरे भगवान हैं. हम बहुत डरे हुए हैं. देखिये मेरे घर की खिड़की पर राइफल के बट्ट से मारा गया, खिड़की टूटी है. वह लोग कोशिश में थे कि जो भी सोया है गोली मार दें. सोनू जो यह आरोप लगा रहा है कि हम उसका 60 लाख रुपया लिए हैं. ये झूठा आरोप है. वो हमारे घर में ताला लगा दिया था. अनंत सिंह से मदद की गुहार लगाए थे. वह यहां आकर ताला खुलवाए”. 

‘सोनू-मोनू को समझाने गए थे अनंत सिंह’ 

मुकेश सिंह ने आगे बताया कि यहां ताला खुलवाने के बाद अनंत सिंह सोनू मोनू से मिलने गए थे उन्हें समझाने के लिए कि गरीब लोगों को परेशान मत करो लेकिन वह लोग गोली चलाने लगा. सोनू-मोनू के खिलाफ हम एफआईआर दर्ज कराए थे. उसी के तहत सोनू की गिरफ्तारी हुई है. अब इस घटना के बाद से हम डरे हुए हैं. सुरक्षा दी जाए. यहां से भाग जाने का मन कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Anant Singh: कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल पहुंचे अनंत सिंह, बाढ़ कोर्ट में किया था सरेंडर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *