News

Anant Ambani Radhika Merchants Pre-wedding know why mukesh ambani cried got emotional amid show


Mukesh Ambani got emotional: गुजरात का जामनगर देश के प्रतिष्ठित अंबानी परिवार के चलते सुर्खियों में है. माहौल शादी का है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट से परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. माहौल शादी का है तो भावनाएं तो तैरना लाजमी है, लेकिन शुक्रवार को जामनगर में जो देखने को मिला वो सिर्फ शादी के पल में आने वाली भावना मात्र नहीं हैं. दरअसल शुक्रवार को अनंत अंबानी ने प्री वेडिंग ईवेंट के दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनके पिता और भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी भावुक हो गए और अपने आंसु न रोक सके.

अनंत ने स्पीच की शुरुआत अपने माता-पिता को धन्यवाद करते हुए की, जो उनकी शादी के पल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहते-कहते अनंत अपने बचपन और उस दौरान की उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ओर मुड़ गए. अपने बेटे के दर्द और दुनिया की सारी दौलत-शोहरत होने के बाद भी आने वाली समस्याओं को सुनकर अंबानी से रहा न गया और उनके भाव आंसू बनकर बह गए. 

…और फ्लैशबैक बनकर आंखों के सामने घूमने लगा बचपन

भारत के सबसे रईस आदमी के बेटे अनंत अंबानी ने बताया, ‘मेरे परिवार ने मुझे स्पेशल महसूस कराने के लिए पूरी कोशिश की है. मेरी जिंदगी हरगिज भी गुलाबों के बिस्तरे सी आसान नहीं रही है. मैंने भारी दर्द सहन किया है. बचपन से ही मैंने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना किया है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे कभी भी वो दर्द महसूस नहीं होने दिया. वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.’ जब अनंत ये कह रहे थे तब शादी के खुशनुमा माहौल के बीच जिंदगी के वो दर्दभरे पल उनकी आंखों में फ्लैशबैक की तरह आ गए. अनंत के शब्दों से निकले उस दर्द के दबे-छिपे स्वर को मुकेश अंबानी की आंखों ने कैद कर लिया और उनके आंसू छलक गए. 

दरअसल अनंत और राधिका जामनगर में पूरे गुजराती अंदाज में शादी कर रहे हैं. देश-विदेश के हजारों नामचीन लोग उनकी शादी में मेहमान बनकर पहुंचे हैं. इनमें बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज शामिल हैं. शुक्रवार को एक प्री वेडिंग ईवेंट पर पॉप स्टार रिहाना ने भी परफॉर्मेंस दी. 

370 के बाद कैसे हैं कश्मीर के हालात? महिला ने गिनाए विकास के कार्य, पाकिस्तानी यूट्यूबर रह गया हक्का-बक्का



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *