News

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding pm modi welcome poster in Jio World Convention Centre way


Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई में आज यानी 12 जुलाई 2024 को देश विदेश की प्रमुख हस्तियां मुंबई पहुंच चुकी है.

मोदी के स्वागत के पोस्टर

इस शादी में कई कंपनियों के ग्लोबल सीईओ भी शामिल होने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार (13 जुलाई 2024) को मुंबई का दौरा करेंगे. इसे लेकर मुंबई में शादी के वेन्यू तक जाने वाले रास्तों में पीएम मोदी के स्वागत के पोस्टर लगे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि यह पोस्ट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से लगाए गए हैं, जिस पर लिखा है, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई में हार्दिक स्वागत है.” जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बॉलीवुड, राजनीति, खेल, व्यापार, हॉलीवुड समेत बाकी सभी क्षेत्रों के सितारों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

शादी समारोह के लिए पहुंचे अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री

इस शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी भी मुंबई पहुंच चुके हैं तो वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भी मुंबई आने की संभावना है. हालांकि मेहमानों की संभावित लिस्ट में पीएम मोदी का नाम नहीं था.

मुंबई में ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम

अनंत-राधिका की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे कि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मुंबई दौरे पर पीएम मोदी गोरेगांव के नेस्को सेंटर में आयोजित समारोह में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह पीएम मोदी का पहला मुंबई दौरा होगा. 

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन का कार्यक्रम है. इस वजह से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर पीएम मोदी वेडिंग में नहीं आ पाए तो बाकी दो कार्यक्रमों में से किसी में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के बाद पहली बार NDA को मिली बड़ी जीत, महाराष्ट्र में हुआ खेला तो नड्डा ने पीएम मोदी का नाम लेकर जानें क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *