News

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Mumbai Police Looking For X User Who Post Bomb Threat


Anant Ambani-Radhika Merchant News: देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बम होने की बातें कही गईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बम को लेकर बात हुई थी. वहीं, मुंबई पुलिस अब अंबानी की शादी में बम की बात वाली एक संदिग्ध पोस्ट को करने वाले एक्स यूजर की तलाश कर रही है. वह इस यूजर की पहचान करने में जुटी हुई है, ताकि पूछताछ की जा सके.  

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें पोस्ट के बारे में मालूम है, लेकिन वह अफवाह है. हालांकि, पुलिस ने एक्स पोस्ट को लेकर अलर्ट किए जाने के बाद, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शादी के वेन्यू के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी. अनंत अंबानी और इंडस्ट्रलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शानदार समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.

एक्स यूजर ने अनंत-राधिका की शादी को लेकर क्या लिखा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @FFSFIR नाम के यूजर ने लिखा, “मेरे मन में एक बेशर्मी भरी बात घर कर गई कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो आधी दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी. एक पिन कोड में खरबों डॉलर खत्म.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं लिखी है, लेकिन वह उस यूजर की तलाश कर रही है, जिसने इस पोस्ट को 13 जुलाई की रात को किया है. पुलिस पोस्ट के पीछे की वजह जानना चाहती है. 

Anant-Radhika Wedding: '...अंबानी की शादी में बम', एक्स पर किया गया पोस्ट, अलर्ट मोड में आई मुंबई पुलिस

बम के मैसेज को अफवाह माना गया, लेकिन बढ़ी सिक्योरिटी

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बीकेसी में विवाह स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा कड़ी कर दी थी. रविवार को संपन्न हुए रिसेप्शन में भी सिक्योरिटी को टाइट रखा गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, “मैसेज को अफवाह के रूप में लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट देखने वाली पुलिस टीम निश्चित रूप से इस पर गौर करेगी.” पुलिस को शनिवार रात पोस्ट को लेकर अलर्ट मिला था. 

यह भी पढ़ें: गांधी परिवार को छोड़ अनंत राधिका की शादी में पहुंच गया पूरा INDIA गठबंधन, क्या हुए अलायंस के दो फाड़ या मामला है कुछ और?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *