Sports

Anaj Se Kidey Kaise Hatayein, Bugs Kaise Nikalein Rashan Se, Kitchen Hacks – किचन में रखे राशन में लग जाते हैं कीड़े? अब से अपनाइए ये हैक्स 


किचन में रखे राशन में लग जाते हैं कीड़े? अब से अपनाइए ये हैक्स 

Home remedy : आप अनाज के बीच में साबुत काली मिर्च रख सकती हैं.

Kitchen hacks : गृहणियां सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं किचन में घुसपैठ करने वाले कीड़ों से. ये कीड़े रसोई में रखे राशन जिसमें दाल, चावल आटा आदि शामिल हैं को नुकसान पहुंचाते हैं. इसका असर सेहत पर भी पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर आपको कुछ किचन हैक्स (remedy for bugs) के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप किचन में आने वाले विषैले कीड़ों से (kidon se kaise payen chutkara) छुटकारा पा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें

रोजाना इस सूखे मेवे को भिगोकर खाने से ब्लड शुगर, कब्ज सहित 4 और फायदे मिलेंगे सेहत को

कैसे पाएं कीड़ों से छुटकारा

– आप दाल चावल और आटे में सूखी नीम की पत्तियों को किसी सूती कपड़े में बांधकर रख सकती हैं. इससे कीड़े आपके राशन से दूर रहेंगे. ध्यान रखें पत्तियां सूखी ही हों. 

– माचिस की तीलियों को भी रखकर आप कीड़ों को दूर भगा सकती हैं. ये आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये हैक्स बहुत ही काम का है. असल में माचिस की तीली में सल्फर होता है जिससे कीड़े डरते हैं. 

– आप अनाज के बीच में साबुत काली मिर्च रख सकती हैं, लेकिन कपड़े में बांध कर नहीं तो काली मिर्च अनाज के स्वाद पर भी असर डाल सकती है. अगर आपको एक दो कीड़े दिखते हैं तो फिर आप इस हैक को अपना सकती हैं.

– तेजपत्ता और लौंग अनाज में रखने से कीड़े दूर रहते हैं. आप अनाज के डिब्बे में दो-तीन तेज पत्ता और 10-12 लौंग डाल दीजिए.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *