News

an army officials succumed due to his injuries in gunfight with infiltrators near loc in jammu kashmir


Army Official dies in J-K: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) देर रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सेना ने अखनूर सेक्टर में पकड़ लिया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. 

भारतीय सेना ने शहीद अधिकारी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सेना ने 9 पंजाब के शहीद जेसीओ कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि दी है. सेना ने पोस्ट में लिखा, “व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक के अधिकारी 9 पंजाब के बहादुर सब-कर्नल कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते है. उन्होंने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) की रात को सुंदरबनी के केरी बट्टल इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर घुसपैठ रोधी अभियान का बहादुरी के साथ नेतृत्व किया और अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी टीम की वीरता और सब-कर्नल कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. हम इस दुख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.”

सेना ने की इलाके की घेराबंदी, चलाया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय सेना के जवानों ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस इलाके में कोई और आतंकवादी मौजूद न हो.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *