Fashion

Amroha Road Accident Four Died After Two Car Collided And Hits Bike Ann


Amroha Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यहां दो तेज रफ्तार कार की पहले टक्कर हुई फिर एक कार बेकाबू होकर बाइक को टक्कर मारते हुए खेत में जा पलटी. हादसे में कार सवार ग्राम प्रधान सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना अमरोहा देहात थाना इलाके के अतरासी रोड की है. 

पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अमरोहा के थाना देहात इलाके के अतरासी मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार कार ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही दूसरी कार से टकराई और अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए खेत में जा पलटी. 

हादसे में ग्राम प्रधान की भी मौत

इस हादसे में कार सवार गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान विशाल सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में बाइक सवार अमित की भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने डॉक्टरों को घायलों का अच्छे से उपचार के लिए निर्देश दिए. 

तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

उसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और घटना के बारे में चश्मदीदों से जानकारी ली. बताया जा रहा है कि दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हुई थी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बेकाबू हो गयी और सड़क से दूर जाकर खेत में जा गिरी जिसमें बैठे ग्राम प्रधान और उसके दोस्त सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने कार में फंसे अन्य घायलों को भी कार से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया.  

अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि दो कारों और एक बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. दो अन्य घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर कानून व्यवस्था दुरुस्त है और घटना के पहलुओं की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- 

UP Police में निकली बंपर नौकरी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें- भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *