Amroha People Eating gajar ka halwa more than 50 people admitted to the hospital due to food Poisoning ANN
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार (21 फरवरी) की रात बरसी में आए 50 से अधिक लोग गाजर का हलवा खाने से अचानक बीमार हो गए. बीमार लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया जिसमें पुरुष महिला सहित मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
अचानक एक साथ 50 से ज्यादा लोगों को हलवा खाते ही उल्टी और चक्कर आने लगे जिससे बरसी में आए लोगों में हड़कंप मच गया. ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होते देखा, सभी को समय पर इलाज मिल गया जिससे सभी की जान बच पाई है. वहीं घटना की सूचना लगते ही मौके पर खाद विभाग की टीम भी पहुंच गई और सैंपल लेकर जांच को भेजा है.
अमरोहा जनपद के कस्बा डिडौली में रहने वाले कुलदीप गुप्ता के पिता की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी जिसकी आज बरसी का कार्यक्रम था. बरसी पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया था, मेनू में अन्य खानपान के साथ गाजर का हलवा भी था. इस आयोजन में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा खाने के बाद 50 से अधिक पुरुष महिलाएं और बच्चों को सर में दर्द उल्टी और पेट में दर्द जाकर चक्कर आने की शिकायत होने लगी. जिससे बरसी में आए लोगों को बीच अफरा-तफरी मच गई.
फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोग
इसके बाद बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, कुछ देर बाद 50 से अधिक की बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया की खराब चीजों से बने खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. हलवा खा कर बीमार हुए लोगों से देखते ही देखते स्थानीय अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई, जिसमें पुरुष महिला और बच्चे शामिल थे.
खोया की दुकान से खाद्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया हमने कुलदीप गुप्ता से बात की, यह वहीं हैं जिन्होंने यह आयोजन कराया. पूछताछ में कुलदीप गुप्ता ने कहा मैंने एक दुकान से खोया खरीद कर गाजर का हलवा बनवाया था. बरसी में आए जिन-जिन लोगों ने यह गाजर का हलवा खाया था वह लोग बीमार पड़ गए. इस आयोजन में जिस दुकान से खोया खरीदा गया था वहां पर जाकर खाद विभाग के अधिकारी ने खोया समेत अन्य पांच मिठाइयों का भी सैंपल भरा है.
कुछ लोगों का अस्पताल में अभी भी चल रहा है इलाज
बरसी आयोजन स्थल से भी गाजर के हलवे व अन्य खाने की और खोया की भी सैंपलिंग की गई है. सैंपल की जांच आने के बाद मिलावट खोरों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं गाजर का हलवा खाने से बीमार हुए कुछ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, शुरुआती उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है.
(अमरोहा से मोहम्मद हारिस की रिपोर्ट)
मायावती का आशीर्वाद या आकाश आनंद की कुर्सी? चंद्रशेखर आजाद ने बता दी अपने दिल की बात