Amroha MNREGA fraud Recovery From cricketer mohammed shami sister family ann
Amroha News: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना, बहनोई गजनबी और कुछ अन्य परिजनों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर बड़ा भुगतान लेने के मामले में शबीना की सास गुले आयशा से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी. इसके अलावा डीएम ने तत्कालीन तीन पंचायत सचिव उमा, अंजुम व पृथ्वी और एपीओ ब्रजभान सिंह समेत आठ अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही तत्कालीन बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. वहीं, एक पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. डीएम ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास ही मनरेगा फर्जीवाड़े से जुड़े गांव पलौला की प्रधान हैं. उनके अधिकार भी सीज होंगे. जांच कमेटी ने बुधवार को रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. जिसमें कमेटी ने तत्कालीन बीडीओ व चार सचिवों समेत कुल 11 लोगों को फर्जीवाड़े का दोषी माना है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने बीडीओ व एक सचिव पर विभागीय कार्रवाई तथा तीन सचिवों समेत आठ कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है. साथ ही प्रधान (शमी की बहन की सास) से मनरेगा मजदूरी के तहत निकाली गई 8.68 लाख रुपये की रिकवरी के लिए कहा है. प्रधान के रूप में उनके अधिकार सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
प्रधान परिवार सहित 18 लोगों ने बिना काम के ली थी मजदूरी
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि दोषी कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी. डीएम ने परियोजना निदेशक व डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह को इस मामले की जांच सौंपी थी. कमेटी पिछले एक सप्ताह से मनरेगा में फर्जीवाड़े के हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही थी. जांच में प्रधान के परिवार के आठ लोगों समेत कुल 18 लोगों द्वारा बिना मजदूरी किए 8.68 लाख रुपये की रकम निकालने की बात सामने आई है. इसमें ब्लॉक के कर्मचारी भी दोषी पाए गए हैं. जांच कमेटी ने एक तत्कालीन बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल को भी दोषी माना है.
इसके अलावा पंचायत सचिव उमा, अंजुम व पृथ्वी, एपीओ ब्रजभान सिंह, तत्कालीन रोजगार सेवक झम्मन लाल, कंप्यूटर ऑपरेटर शराफत अली, तकनीकी सहायक अजय निमेष व लेखाकार विजेंद्र सिंह को दोषी पाया है. जांच रिपोर्ट मिल गई है. मामले में दोषी ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करते हुए सरकारी धन की रिकवरी भी होगी. साथ ही दोषी मिले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है. तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. एक पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है.
मनरेगा फर्जीवाड़ा में परिवार में किसने ली कितनी मजदूरी रिकार्ड
शबीना – 71013
गजनबी – 66561
शेखू – 55312
नसरुद्दीन – 71704
आमिर सुहेल – 63851
नेहा – 55867
सरिया – 54645
सबा रानी – 17020
(मोहम्मद हारिस की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अजय राय बोले – 8 साल में यूपी को विनाश प्रदेश बना दिया, वक्फ संशोधन विधेयक पर भी दे दिया बड़ा बयान