News

Amritpal Singh Supporter Avtar Singh Khanda Health Condition Is Critical


Avtar Singh News: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह के करीबी खांडा को बर्मिंघम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. खांडा पर आरोप है कि उसने अमृतपाल को 37 दिन की फरारी में पनाह दिलाने का काम किया था. खांडा को हाल ही में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर लहरा रहे तिरंगे को उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में खांडा ने लंदन में भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन और हमले को लीड किया था. अब इस मामले की जांच एनआईए की तरफ से की जा रही है. मंगलवार को जांच एजेंसी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर जनता से लोगों की पहचान करने की अपील की थी. 

कौन है अवतार सिंह खांडा?

भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, अवतार सिंह खांडा बम बनाने में एक्सपर्ट है और अमृतपाल सिंह को पंजाब में खड़ा करने के पीछे उसी का दिमाग बताया जाता है. अवतार सिंह का जन्म भी भिंडरावाला के घर यानी रोडे, मोगा में हुआ था. अवतार का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा रहा है.

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में खांडा ने बताया था कि साल 2014 में फेसबुक पर उसे अमृतपाल का मैसेज आया था. वहीं, जांच एजेंसियों के मुताबिक, अवतार सिंह खांडा अमृतपाल का गॉडफादर है और खांडा ने भारत आने से पहले अमृतपाल को पूरी खालिस्तानी ट्रेनिंग दी.

भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

दरअसल, पंजाब में अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर बीती 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग की बिल्डिंग पर लगे तिरंगे को नीचे खींच लिया और उच्चायोग में तोड़फोड़ का प्रयास किया था. 

ये भी पढ़ें: 

Tamil Nadu: तमिलनाडु में जांच के लिए अब CBI को लेनी होगी अनुमति, मंत्री पर एक्शन के बाद स्टालिन सरकार का फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *