Fashion

Amritpal Singh father Tarsem Singh meet reaction elected as mp from khadoor sahib Punjab | अमृतपाल सिंह के सांसद बनने के बाद जेल में मिलने पहुंचे माता-पिता, बोले


Punjab News: पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय प्रत्याशी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है. इस जीत से पिता तरसेम सिंह बेहद खुश हैं. तरसेम सिंह अपने बेटे से मिलने असम आए हुए थे जहां अमृतपाल जेल में बंद है. बेटे की जीत पर तरसेम सिंह ने कहा कि ”पंजाब के लोग मेरे बेटे से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने ही उसे जिताया है. मैं पंजाब की जनता का आभार जताता हूं”

तरसेम सिंह ने कहा, ”पंजाब की जनता को धन्यवाद कहते हैं जिन्होंने अमृतपाल को वोट देकर सांसद बनाया है. मुझे सांसद का सर्टिफिकेट दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्दी बेल मिल जाएगी. वह ड्रग्स में फंसे लोगों को बचा रहे थे और सरकार को अच्छा नहीं लगा औऱ बदनाम करके जेल में डाल दिया. नौजवान उनसे प्यार करते थे. इसलिए बड़े बहुमत से जिताया.”

अमृतपाल के पिता ने कहा, ”लोगों के मन में उनके लिए बहुत प्यार था. हम लोगों को कुछ नहीं करना पड़ा. लोगों ने चुनाव लड़ा. सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा था. कि हमारे बच्चों को बचा रहा था उसपर गलत इल्जाम लगाया जा रहा था.”

बढ़-चढ़कर जनता की सेवा करेगा मेरा बेटा – तरसेम सिंह

किस तरह लोगों बतौर एमपी की सेवा करेंगे ? इस पर तरसेम सिंह ने कहा, ”मेरे बेटा कुछ गलत काम नहीं कर रहा था. उसको बदनाम किया गया, जनता के आरोप होते तो इतना वोट नहीं मिलता. पंजाब में ड्रग्स का बड़ा मुद्दा है. उसको पंजाब के सभी मुद्दों की समझ है. उसको मौका मिलेगा तो पंजाब के लोगों की बड़-चढ़ कर सेवा करेगा.” 

कांग्रेस प्रत्याशी को अमृतपाल ने 1.9 लाख से ज्यादा के अंतर से हराया
अमृतपाल सिंह ने 197120 वोटों के अंतर से कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराया है. जीरा को 207310 वोट मिले थे. खडूर साहिब में तीसरे स्थान पर  आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर रहे जिन्हें 194836 वोट मिले थे. जबकि चौथ स्थान पर शिरोमणि अकाली दल और और पांचवें स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP को कम सीटें मिलने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, आगामी चुनाव के लिए विपक्ष को दी ये सलाह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *