News

Amrinder Singh Raja Warring speech in parliament during Budget session 2025 rahul gandhi Ambani wedding | Amrinder Singh Raja Speech: संसद में गरजा सरदार! अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने किस बात पर कहा


Amrinder Singh Raja Speech: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सोमवार (10 फरवरी) को लोकसभा में खूब वाहवाही लूटी. उनकी 12 मिनट की स्पीच के दौरान कांग्रेस के साथ-साथ तमाम विपक्षी पार्टियों ने लगातार बेंच थपथपाई. अमरिंदर ने अपने भाषण में मोदी सरकार को किसानों, गरीबों, अर्थव्यवस्था और झूठे आंकड़ों को लेकर घेरा. इसी दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर की बड़ी शख्सियतें इस शादी में शामिल हुई, पीएम मोदी भी गए लेकिन हमें गर्व है कि राहुल गांधी उस शादी में नहीं गए.  

अमरिंदर ने कहा, ‘अंबानी के लड़के की शादी होती है. तमाम नाचने, गाने वाले लोग जाते हैं. देश-प्रदेश के बड़े लोग और नेता जाते हैं. मुझे गर्व है राहुल गांधी पर कि सभी लोग वहां गए, प्रधानमंत्री भी वहां गए लेकिन राहुल गांधी नहीं गए.’

अमरिंदर रजा ने यह बात देश में बढ़ती अमीरों और गरीबों की खाई को लेकर कही. उन्होंने कहा कि किसी मनरेगा मजदूर की बेटी की शादी होती है तो उसे गांव में बाकी लोगों से मदद मांगनी पड़ती है. वह भोज के लिए दाल, चावल और एक मीठे के इंतजाम की मदद मांगता फिरता है लेकिन दूसरी तरफ अंबानी के बेटे के कुत्ते भी 4 करोड़ की कार में आते हैं.

गरीब और किसानों पर क्या-क्या बोले अमरिंदर?
अमरिंदर ने कहा, ‘नीति आयोग के मुताबिक देश में केवल 5% गरीब हैं. दूसरी तरफ आप ही कहते हैं कि हम 80 करोड़ लोगों को पीडीएफ का अनाज देते हैं. 5 किलो अनाज के लिए गरीब राशन दुकानों में लंबी-लंबी कतरों में घंटों लगा रहता है. ये हमारे देश की हकीकत है.’

किसानों के मुद्दे पर अमरिंदर ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा कि प्रति एकड़ किसान की आमदनी में 30 हजार रुपए का फायदा हुआ है. हमें तो यह कहीं नजर नहीं आता. कोई किसान का बच्चा अगर यह बता दे तो मैं संसद छोड़कर जा सकता हूं. किसान किसके लिए संघर्ष कर रहा है. किसान 2 साल से दिल्ली की बॉर्डर पर बैठा है. किसानों ने कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य चाहिए. किसान भूख हड़ताल पर बैठे रहे. हरियाणा बॉर्डर पर तो शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई.’

यह भी पढ़ें…

AAP In Punjab: बृजभूषण शरण सिंह ने पंजाब को लेकर कर दिया बड़ा दावा, ‘मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *