News

amit shah on waqf amendment bill discussion PM Modi fulfilling Lalu Prasad yadav Wishes


Waqf Amendment Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (2 अप्रैल 2025) को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष के आरोपों जवाब दिया. इस दौरान गृह मंत्री ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी की. उन्होंने वक्फ का मतलब समझाते हुए कहा, वक्फ एक अरबी शब्द है. वक्फ का इतिहास कुछ हदीसों से जुड़ा हुआ मिलता है और आज कल जिस अर्थ में वक्फ का प्रयोग किया जाता है. इसका अर्थ है अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान.”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने भी वक्फ को लेकर कड़ा कानून लाने की बात कही थी. गृह मंत्री के अनुसार लालू यादव ने अवैध कब्जा मुक्त कराने को कहा था. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने ही उस समय कहा था कि सरकार जो ये संशोधन विधेयक पेश किया है, उसका हम स्वागत करते हैं. वक्फ बोर्ड में जो काम करने वाले लोग हैं उनकी सारी प्राइम लैंड को बेच दिया गया है.”

‘पीएम मोदी ने लालू यादव की इच्छा पूरी की’

गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार लालू यादव ने कहा, “पटना में ही डाकबंगले की जितनी प्रॉपर्टी थी, सभी पर अपार्टमेंट बन गए, काफी लूट खसोट हुई है, इसलिए मैं चाहता हूं कि भविष्य में आप कड़ा कानून लाइए और चोरी करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजिए.” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू यादव की इच्छा तो इन्होंने (कांग्रेस) पूरी नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी.”

पूरे देश 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2001-12 के बीच दो लाख करोड़ की वक्फ की संपत्ति निजी संस्थानों को सौ साल की लीज पर हस्तांतरित कर दी गई. बेंगलुरु में हाई कोर्ट को बीच में पड़ना पड़ा और 602 एकड़ भूमि को जब्त करने से रोकना पड़ा. ये पैसा देश के गरीब मुसलमानों का है, ये धन्नासेठों की चोरी के लिए नहीं है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “वक्फ का कानून दान के लिए किसी की ओर से दी हुई संपत्ति, उसका एडमिनिस्ट्रेशन अच्छे से चल रहा है या नहीं, कानून के हिसाब से चल रहा है या नहीं… या तो दान जिस चीज के लिए दिया जा रहा है, इस्लाम धर्म के लिए दिया है, गरीबों के उद्धार के लिए दिया गया है… उसके उद्देश्य के लिए उपयोग हो रहा है या नहीं हो रहा है … इसका नियमन करने का काम है.”
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *