Amit Shah form Special Home ministry team to Investigate mysterious deaths in Rajouri Jammu kashmir
Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी तरीके से हुई मौतों की जांच अब एक उच्च स्तरीय टीम करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों राजौरी जिले में हुईं इन मौतों के कारण का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया है.
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के आदेश से बनने वाली ये टीम राजौरी जिले में पिछले छह सप्ताह में तीन घटनाओं में हुईं मौतों के कारण का पता लगाने के उद्देश्य से प्रभावित गांव का दौरा करेगी.
जम्मू जाकर क्या काम करेगी ये टीम?
इस टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन व उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे. ये टीम पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों की ओर से भी सहायता लेगी. टीम 19 जनवरी को दौरा शुरू करेगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर भी काम करेगी.
स्थिति के प्रबंधन और मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है.
एक ही गांव के 15 लोगों की हुई रहस्यमयी मौत
जम्मू के राजौरी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद से एक ही परिवार से जुड़े 15 लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. ये सभी मौतें राजौरी के बुधाल गांव में पिछले 45 दिनों के दरमियान ही हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक ये लोग दिसंबर 2024 में एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद इन्होंने बुखार, दर्द और सिर चकराने की शिकायत की और अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ‘वो अकेला नहीं था, जब तक सबको…’, संजय रॉय के दोषी करार होने पर बोलीं मृतका डॉक्टर की मां