Fashion

Amit Shah Chhattisgarh Visit: कल गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांग्रेस ने पूछे बस्तर से जुड़े ये आठ सवाल?



<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh Politics: </strong>छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजीनतिक दलों के नेता लगातार बस्तर सहित प्रदेश के अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं. जहां वे प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘बीजेपी परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. उनके आगमन से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ के दो मंत्री और बस्तर से सभी कांग्रेस विधायकों ने सोमवार (11 सितंबर) जगदलपुर के राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता की. इस प्रेस मीट के जरिये उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 8 सवाल पूछे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा पहुंचेंगे. गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर बस्तर से जुड़े 8 सवाल पूछा जा रहा है. ये सवाल बीजेपी की केंद्र सरकार और 15 साल तक रमन सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेता इन सवालों के जवाब दे सकेंगे. दीपक बैज ने कहा कि अगर बीजेपी परवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू कर रही है, तो क्या ये यात्रा झीरम घाटी जायेगी? अगर हां तो क्या इस यात्रा के दौरान झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं, पुलिस के जवानों और आम लोगों के समाधिस्थल को नमन करके निकलेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने पूछा है यह 8 सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बस्तर सांसद दीपक बैज ने दावा किया कि बीजेपी के परिवर्तन यात्रा से बस्तर या छत्तीसगढ़ में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस परिवर्तन यात्रा के जरिये सिर्फ ढोंग और नौटंकी कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश सरकार के दो मंत्री और बस्तर से सभी कांग्रेस विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह से 8 सवाल पूछे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">1. आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा?<br />2. केंद्र सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट को क्यों बेचा जा रहा है? &nbsp;<br />3. नंदराज पहाड़ की लीज को केंद्र सरकार क्यों रद्द कर रही है?&nbsp;<br />4. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं खुल रहा है?&nbsp;<br />5. दिल्ली-राजहरा जगदलपुर रेल लाइन शुरू क्यों नहीं हो रही है?<br />6. भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है?<br />7. मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया है?<br />8. और धोखेबाजी के लिए बस्तर की जनता से अमित शाह माफी क्यों नही मांग रहे हैं?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Chhattisgarh: चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस हुई अलर्ट! रेड में जब्त किए 44 लाख के जेवर, हिरासत में आरोपी" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-elections-bilaspur-police-confiscated-silver-jewellery-of-worth-rupees-44-lakh-ann-2492276" target="_blank" rel="noopener">Chhattisgarh: चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस हुई अलर्ट! रेड में जब्त किए 44 लाख के जेवर, हिरासत में आरोपी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *