Amit Shah Called LG Of Jammu And Kashmir Took Update On The Situation Worsened By Amarnath Yatra And Rain
Amarnath Yatra Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (9 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से बात की. उन्होंने भारी बारिश की वजह से निलंबित अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बारे में अपडेट लिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने सिन्हा से टेलीफोन पर बातचीत की. दरअसल खराब मौसम के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों बालटाल (गांदरबल जिला) और नुनवान (पहलगाम जिला) पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी.
पंजाब-हिमाचल के सीएम से भी की बात
इसके साथ ही अमित शाह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बात कर मदद की पेशकश की. गृहमंत्री ने कहा कि दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें हैं, लेकिन उसके बावजूद जरूरी लगे तो और भी टीमें तैनात की जा सकती हैं.
इस मार्ग पर शुरू हुई यात्रा
बारिश की वजह से 270 किमी लंबे रास्ते में कई भूस्खलन हुए थे. हालांकि, मौसम की स्थिति में सुधार के बाद पहलगाम मार्ग पर यात्रा आज दोपहर को फिर से शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि दूसरे मार्ग, बालटाल पर यात्रा अभी भी फिर से शुरू नहीं हुई है.
बारिश के कारण कई मार्ग बंद
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा स्थगित होने के बाद 6,000 अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्री रामबन में फंसे हुए हैं.गुरुवार (6 जुलाई) को रात भर हुई बारिश के कारण रामबन जिले के पंथयाल, मेहर और अन्य स्थानों पर भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरे, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. हिलर अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद काजीगुंड से बनिहाल तक ट्रेन की आवाजाही भी निलंबित कर दी गई.
The NDRF and the SDRF have always stood tall in service to the nation and humanity despite all odds. Their role has been crucial in fulfilling our goal of providing a safer Amarnath Yatra to every pilgrim. Sharing a photograph of an SDRF Jawan carrying a lady yatri on his back… pic.twitter.com/2TvjZLhnTu
— Amit Shah (@AmitShah) July 9, 2023
31 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 अगस्त को समाप्त होगी. इससे गृह मंत्री ने ट्वीट कर हर तीर्थयात्री को सुरक्षित अमरनाथ यात्रा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) कर्मियों के काम की सराहना की.
(इनपुट पीटीआई-भाषा से भी)
ये भी पढ़ें:
Rain Update: रेलवे पर भी पड़ा बारिश का असर, 17 ट्रेनें रद्द, शिमला-कालका रूट पर सेवाएं निलंबित