News

amit shah angry on telangana ex governor tamilisai soundararajan said truth of viral video


Amit Shah Angry on Tamilisai Soundararajan: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (12 जून) को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इस दौरान मंच पर गृह मंत्री अमित शाह और तमिलनाडु बीजेपी की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के बीच बातचीत करते हुए वीडियो सामने आया था.

इस वीडियो में अमित शाह गुस्से में तमिलिसाई सुंदरराजन को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे थे, जिसे लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब तमिलिसाई सुंदरराजन ने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर सभी अटकलों का जवाब दिया है.

तमिलिसाई सुंदरराजन ने बताया क्या बोले थे गृह मंत्री?

तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, “2024 के चुनाव खत्म होने के बाद कल मैं पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिली, जो आंध्र प्रदेश के दौरे पर आए थे. उन्होंने मुझे बुलाया और चुनाव के दौरान आईं चुनौतियों के साथ-साथ चुनाव के बाद की स्थिति को लेकर फॉलो अप लिया. मैं उन्हें विस्तार से समझा रही थी… समय की कमी के कारण उन्होंने राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के कामों को गरहाई से करने की सलाह दी. इसे लेकर जो भी अटकलें लगाई जा रही है वह गलत है.”

डीएमके ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया

शपथ गहण के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह और तमिलिसाई सुंदरराजन के वीडियो पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके नेता दयानिधि मारन ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया था.

वायरल हुए 18 सेकंड के एक क्लिप में सुंदरराजन हाथ जोड़कर अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का अभिवादन करती नजर आ रही हैं. जब वह उनके पास से गुजरती हैं, तो गृह मंत्री उन्हें वापस बुलाते हैं और तल्ख अंदाज में बात करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें : चीन-पाकिस्तान ने एक साथ अलापा कश्मीर राग तो भारत ने सुना दी खरी-खरी, PoK में बन रही सड़क पर भी दे डाली नसीहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *