Amit Malviya Attack On Mamata Banerjee says celebrates Eid Christmas but did not participate in a Ram Navami procession
Amit Malviya Attack On Mamata Banerjee: रामनवमी का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों तक झाकियां और शोभा यात्राएं निकाली गईं. वहीं, इस मौके पर राजनीति भी अपने चरम पर रही. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘रामनवमी पर पश्चिम बंगाल भगवा सागर में बदल गया, बावजूद इसके कि ममता बनर्जी ने इसे हरा रंग देने की कोशिश की. कई लोग उनके चयनात्मक दृष्टिकोण पर सवाल उठा रहे हैं – कुछ ही दिन पहले वह रेड रोड पर थीं, ईद के जश्न में सक्रिय रूप से भाग ले रही थीं. वह नियमित रूप से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पार्क स्ट्रीट में प्रार्थना में भाग लेती हैं, फिर भी उन्होंने एक भी रामनवमी शोभा यात्रा में भाग नहीं लिया. उनके कामों से साफ पूर्वाग्रह का पता चलता है, हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक मानना और उनकी आस्था और परंपराओं के प्रति अवमानना दिखाना.’
राज्यभर में निकाली गईं कई शोभा यात्राएं
रामनवमी के अवसर पर बंगाल में कई शोभा यात्राएं निकाली गईं और कार्यक्रम आयोजित किए गए. अशांति की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों के नेताओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के सोनाचुरा गांव में राम मंदिर की आधारशिला रखी. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर करीब 2,500 शोभा यात्राएं निकालने का कर्यक्रम था और इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
शोभा यात्रा में भगवा कपड़े पहने नजर आए शुभेंदु अधिकारी
भगवा वस्त्र पहने अधिकारी ने सोनाचुरा में मंदिर स्थल तक शोभा यात्रा का नेतृत्व किया, जहां उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे के बीच आधारशिला रखी. इस मंदिर का स्थान ऐतिहासिक महत्व का है, क्योंकि यह 2007 के भूमि अधिग्रहण विरोधी प्रदर्शन स्थल के पास है. इस प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों की गई गोलीबारी में कई लोग मारे गए थे. भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार हावड़ा के शिबपुर में ‘अंजनी पुत्र सेना’ रैली में शामिल हुए, जबकि उनके सहयोगी सौमित्र खान ने बांकुड़ा में रामनवमी जुलूस में अपने ‘लाठी खेल’ कौशल का प्रदर्शन किया.
उत्तर हावड़ा में, तृणमूल पार्षद गौतम चौधरी सालकिया में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित एक शोभा यात्रा में शामिल हुए. कोलकाता के पास न्यू टाउन में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की उस समय पुलिस के साथ बहस हो गई जब उसने अवरोधक लगाकर शोभा यात्रा को रोक दिया और दूसरे मार्ग से जाने को कहा. गतिरोध के बावजूद चटर्जी ने खुद ही आगे बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान भाजपा नेता अर्जुन सिंह भी मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया संग बैठक में राहुल गांधी किस बात पर हो गए नाराज? कांग्रेस सूत्रों का खुलासा