Amethi Police Encounter arrest Two Gokash under Operation Langra ANN
Amethi News Today: अमेठी में पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने एक और एनकाउंटर कर दो गौकशों को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में एक गौकश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गौवध के उपकरण, तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए दोनों गौकशों पर अमेठी और आसपास के जिलों के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
खंडहर में छिपे थे आरोपी
यह पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा स्थित निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के पास के खंडहर का है. पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गौकश आवारा जानवरों को पकड़कर गौकशी की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खंडहर को घेर लिया.
पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसकी पहचान अरशद उर्फ सोनू के रुप में हुई है. पुलिस ने दूसरे आरोपी हसीब उर्फ लादेन को दौड़ाकर पकड़ लिया.
आरोपियों पर दर्ज हैं कई केस
घायल आरोपी को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा, लकड़ी का ठीहा, चापड़, तराजू और बांट बरामद किया है.
इसके अलावा आरोपियों के पास पुलिस ने गौवध समते कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इसके अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर अमेठी और पड़ोसी जिलों के थानों में 17 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
मुसाफिरखाना के सीओ अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि खंडहर के पास कुछ गौकश एकत्र हुए हैं और ये लोग गौकशी की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की.
सीओ अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौकश घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों गौकशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर तनाव के बीच 700 लोगों पर FIR, धार्मिक टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे थे लोग