Amethi News: पारिवारिक विवाद में भाई ने किया बहन पर हमला, जीजा ने साले के सिर को ईंट से कूंचा
<p style="text-align: justify;"><strong>Ametho Crime News:</strong> अमेठी में देर रात पारिवारिक विवाद में भाई में अपनी बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी को बीच सड़क खून से लतपथ तड़पता देख जीजा ने अपना आपा खो दिया और साले के सर को ईंटो से कूंच दिया.अमेठी कोतवाली परिसर एक छोर पर घंटो खूनी संघर्ष होता रहा लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची.काफी देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर अमेठी सीएचसी पहुँची जहाँ से उसकी स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली परिसर का है.जहाँ परिसर के एक छोर पर सुलभ शौचालय संचालित होता है.इस शौचालय को सूरज नाम का व्यक्ति संचालित करता है जो अपने पूरे परिवार के साथ शौचालय के ही एक आवास में रहता है.देर रात करीब 11 बजे सूरज की बेटी सीमा अपने पति शेरू के साथ घर पहुँची जहाँ किसी बात को लेकर सीमा का अपने भाई सनी से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सनी ने अपनी अपनी बहन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. भाई के हमले में सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई और बीच सड़क तड़पने लगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घटना स्थल पर काफी देर बाद पहुंचे 3 सिपाही</strong><br />पत्नी को खून से लतपथ तड़पता देख पति शेरू ने अपना आपा खो दिया. फिर साले सनी को छत से किसी तरह घसीटता हुआ नीचे पहुँचा और बीच सड़क उसके सर को ईंटो से कूंच दिया. करीब एक घंटे तक बीच सड़क खूनी संघर्ष चलता रहा, लेकिन घटनास्थल से चंद कदम दूर पुलिस मौके पर नही पहुँची. घटना के दौरान छोटी-छोटी बच्चियां बीच बचाव करने की जद्दोजहद करती रही. काफी देर बाद थाने के तीन सिपाही मौके पर पहुँचे और सनी को लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे. जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि बहन का इलाज सीएचसी में चल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शराब के नशे में हुआ विवाद</strong><br />बताया जा रहा है कि जिस समय ये विवाद हुआ उस समय दोनों जीजा और साला शराब के नशे में धुत थे.आये दिन दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था.कल देर भी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया.घटना को लेकर एसएचओ अमर सिंह ने कहा कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.इस परिवार के सभी सदस्य शराब पीने के आदी थे और आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-rss-chief-mohan-bhagwat-30-june-come-kashi-doing-darshan-puja-go-ghazipur-ann-2724703">Varanasi News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 30 जून को आएंगे काशी, संघ के पदाधिकारियों-प्रचारकों से मिलेंगे</a></strong></p>
Source link