America Indian embassy official dies mysteriously investigation begins
America News: वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी को मिशन परिसर के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में एक अधिकारी का शव मिला है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. दूतावास ने शुक्रवार (20 सितंबर) को एक आधिकारिक बयान में मौत की पुष्टि कर दी है. लेकिन अभी तक अन्य जानकारी नहीं दी है.
इस मामले की जांच स्थानीय कानूनी अधिकारी और सीक्रेट सर्विस के अधिकारी कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मामले में आत्महत्या की संभावना समेत अलग-अलग एंगल देखे जा रहे हैं.
भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा, “दुःख के साथ हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि भारतीय दूतावास के एक सदस्य का 18 सितंबर 2024 की शाम को निधन हो गया था. हम पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों और परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं. परिवार की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए मृतक के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है. इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.” फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
PM मोदी अमेरिका दौरे के लिए हुए रवाना
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब PM मोदी अमेरिका के दौरे पर आ रहे हैं. PM अपनी इस यात्रा के दौरान डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होने वाले वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके अलावा वो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. PM मोदी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले PM मोदी ने कहा, “मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं.”