Ambala miscreants opened fire at the accused who came to the court for hearing ann
Ambala News: अंबाला कोर्ट में शनिवार (1 मार्च) पेशी पर आए युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है एक कार से सवार होकर दो-तीन युवक आए और उन्होंने वहां हवा में फायरिंग कर दी. जब तक उन्हें पकड़ा जाता वे आसानी से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के सहारे फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है.
अंबाला कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में पेशी भुगतने आए अमन सोनकर नामक युवक के ऊपर फायरिंग की कोशिश की गई. बताया जा रहा है. अमन सोनकर कोर्ट में अंदर की तरफ आ रहा था तो उस पर 2-3 युवकों ने फायरिंग की. हालांकि वह इस घटना में बाल-बाल बचा. युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए. वे ब्लैक रंग की स्कॉर्पियों से आए थे.
आपसी रंजिश में चलाई गई गोली
फिलहाल घटना पर जांच पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे. सीआईडी भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना में जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाला अमन सोनकर कोर्ट में पेशी पर आया था और गेट के पास ही पहुंचा था. उसपर अचानक गाड़ी में सवार आए कुछ युवकों ने गोली चला दी. दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी. फिलहाल दो गोलियों के खेल मौके से बरामद हुए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है.
जिस वक्त गोलियां चलीं कोर्ट परिसर में कई लोग मौजूद थे. ऐसे में वहां अफरा-तफरी मचना लाजमी है. लोग यहां-वहां भागने लगे और इसी मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग निकले. अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. चूंकि पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है तो संभवत: अमन सोनकर से पूछताछ में ही पता चलेगा कि वे कौन लोग थे.
ये भी पढ़ें- Dry Day In Gurgaon: गुरुग्राम में 2 दिन सभी ठेके रहेंगे बंद, नहीं मिलेगी शराब, जानें क्यों?