Ambala Crime Woman Allegedly Murdered Shopkeeper Due To Superstition in Haryana
Ambala Murder in Superstition: हरियाणा के अंबाला में अंधविश्वास में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंबाला में एक महिला ने कथित तौर पर एक दुकानदार की हत्या कर दी है. महिला ने कहा कि सपने में उसे एक देवी दिखाई दीं और उन्होंने नरबलि देने की मांग की थी, जिसके चलते उसने यह काम किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक महेश गुप्ता नाम के एक दुकानदार का शव प्रिया नाम के महिला के घर पर मिला. पुलिस ने प्रिया नाम की महिला को मुख्य आरोपी माना है. मृतक महेश गुप्ता की उम्र करीब 44 साल बताई जा रही है. ये घटना बुधवार (10 अप्रैल) की बताई जा रही है.
अंबाला में महिला ने की दुकानदार की हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दुकानदार महेश गुप्ता महिला से परिचित था, जो पूर्व में उसकी दुकान पर काम करती थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें प्रिया, उसका भाई हेमंत और भाभी प्रीति शामिल हैं. मृतक दुकानदार महेश गुप्ता अंबाला छावनी के कच्चा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी के कच्चा बाजार निवासी महेश गुप्ता के पैरों और कानों के नीचे के हिस्से में चोट के निशान हैं.
महिला ने क्यों की दुकानदार की हत्या?
पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि नर बलि दी गई थी. मुख्य आरोपी महिला प्रिया ने पुलिस को बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से एक देवी उसके सपनों में आकर नर बलि देने की मांग कर रही थी. पडाव पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और उन्हें हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ‘पानी में कुछ मिला के पीला न दे, ऐसे में…’, विनेश फोगाट का बड़ा आरोप, बृजभूषण सिंह का किया जिक्र