Sports

Amazon Great Indian Festival: 60% Off On Luxury Dinnerware Sets You Must Buy


ये भी पढ़ें: स्ट्रीट वेंडर इस तरह से बना रहा था इडली कीमा, वीडियो वायरल हुआ तो लोग भाई साहब ये तो पेट में दर्द कर देगा

1. सेलो ओपलवेयर रॉयल एम्बर डिनर सेट

सेलो का ओपलवेयर रॉयल एम्बर डिनर सेट आपके घर के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इसमें कुल 33 पीस हैं, जिनमें प्लेट्स, सर्व करने के लिए बाउल, चम्मच, एक ओवल थाली जैसी बहुत चीजें शामिल हैं. वैसे तो इसका प्राइज 4,595 रुपये है लेकिन इस डील में आप इसको 2,999 में खरीद सकते हैं. 

Amazon Great Indian Festival: 60% Off On Luxury Dinnerware Sets You Must Buy

(204 ratings & 868 reviews)

2. लारा बाय बोरोसिल बेला सिल्क सीरीज ओपलवेयर डिनर सेट

आप अपने हर रोज रात के खाने को और बेहतरीन बना सकते हैं. इसके लिए आपके किचन में लाराह का यह डिनर सेट बिल्कुल वही है जो आपको चाहिए. यह ओपलवेयर ग्लास से बना है और चिप- रेसिस्टेंट है, इसलिए इसको हर रोज इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही यह माइक्रोवेव और डिशवॉशर-सेफ भी है. वैसे तो इसका प्राइज 3,640 रुपये है लेकिन इस डील में ये आपको 1,699 में मिल सकता है.

3. कैस्टलाइट पिकोलो मेलामाइन डिनर सेट

एक और बढ़िया डिनर सेट जिसे आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं, वह है कैसलाइट पिकोलो. इसमें 40 पीस हैं जो मेलामाइन से बना है, ये टिकाऊ और हल्का है. इस डिनरवेयर सेट की फिनिश स्मूथ और ग्लासी है.और इसका अलग पैटर्न इसे आपकी डाइनिंग टेबल के लिए एक और भी बेहतर बनाता है. वैसे तो इसका प्राइज 6,299 रुपए है, लेकिन आप इसे 2,588 रुपए में खरीद सकते हैं.

4. ला ओपाला ग्लास डिनर सेट

ला ओपाला के इस ग्लास डिनर सेट में 20 पीस हैं और यह सफेद रंग का है. ग्लास चिप और स्क्रैच फ्री है. जो इसे हर रोज इस्तेमाल करने के लिए आसान बनाता है. यह लाइट वेट है, जिससे पकड़ने में दिक्कत नहीं होगी. वैसे तो इसका प्राइज 2,095 रुपए है लेकिन इस डील में आप इसे सिर्फ 1,315 रुपए में खरीद सकते हैं. 

5. एमेजॉन ब्रांड सोलिमो मेलामाइन डिनरवेयर सेट

एमेजॉन के मेलामाइन डिनरवेयर सेट में 23 पीस हैं, जिनमें प्लेट, सर्विंग बाउल, स्पून और एक कैसरोल शामिल हैं. यह 3 से 4 लोगों की फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. वैसे तो इसका प्राइज 4,500 है लेकिन इस डील में आप इसे महज 2,369 रुपए में खरीद सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *