Amarnath Yatra 2024 Date Baba Barfani Darshan To Begin From July 1 Check Yatra Details
Amarnath Yatra 2024: हर साल हजारों श्रद्धालु अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आते हैं. इस साल बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक 52 दिनों तक चलेगी. राजस्थान के सीकर से भक्तों का पहला जत्था 27 जून को रवाना होगा. 18वीं अमरनाथ यात्रा में भाग लेने वाले भक्त बालाघाट और पहलगाम मार्ग से यात्रा करेंगे और 1 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.
इस बार सीकर (राजस्थान) से करीब 850 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. श्रद्धालु अभी भी पंजीकरण करा रहे हैं इसलिए संख्या बढ़ने की संभावना है. अमरनाथ यात्रा संघ सीकर के सदस्य अशोक कुमार सैनी ने बताया है कि यात्रा के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है. इसके लिए दो दिन पहले टोकन लेना होगा.
इस दिन से शुरु हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन
17 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. 30 अगस्त तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
जानें क्या है रजिस्ट्रेशन के नियम
जिस्ट्रेशन के नियमों को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया, ’13 साल से लेकर 70 साल तक के लोग इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रद्धालु https://jksasb.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की है जरुरत
- 5 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्ड डॉक्टर के हाथों बना हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट
ये मरीज नहीं जा सकते हैं यात्रा पर
- ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- हाइपरटेंशन
- जॉइंट पेन
- सांस की बीमारी
- मिर्गी के दौरे
जानें कैसा होगा रजिस्ट्रेशन
श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आप Shri Amarnathji App डाउनलोड कर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक मोबाइल से हालांकि 5 लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्रद्धालु वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ListofAuthorizedDoctorsInstitutions2023.html पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.