Fashion

Aman Sehrawat won bronze medal in Paris Olympics 2024 men’s 57kg wrestling CM Yogi Adityanath Congrats


CM Yogi Congrats Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 57kg कैटगिरी में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अमन ने भारत की झोली में छठा मेडल डाला है. वहीं अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. 

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-“पेरिस ओलंपिक-2024 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत जी को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! आपकी यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के सपनों को नई उड़ान प्रदान करने वाली है. देश को आप पर गर्व है. जय हिंद!” भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती के 57kg कैटगिरी के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन क्रूज को 13-5 के बड़े अतंर से हराया है.

 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दी बधाई

वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने अमन को बधाई देते हुए लिखा-“पहलवान अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में जीता कांस्य, भारत को दिलाया छठा पदक, पहलवान अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में जीता कांस्य, भारत को दिलाया छठा पदक”

क्या बोले पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अमन सहरावत को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा-“हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के पर अमन सहरावत को बधाई. उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है.” 

जापान के रेइ हिगुची से हार गए थे सेमीफाइनल मुकाबला

बता दें कि अमन सहरावत सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से 0.10 से हार गए थे. हालांकि आज शुक्रवार (9 अगस्त) को हुए मुकाबले में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी डारियन क्रूज को ज्यादा मौके नहीं दिए.

मुरादाबाद से लखनऊ की फ्लाइट सेवा 10 अगस्त से होगी शुरू, जानें कितना है किराया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *