Allu Arjun Film Pushpa 2 Will Not Be Released in Patna Bihar BJP Started Protest Against Scene
BJP Protest Against Film Pushpa-2: फिल्म पुष्पा-2 के रिलीज से पहले बिहार की राजधानी पटना में विरोध शुरू हो गया है. सवर्ण क्रांति सेना के अध्यक्ष और बीजेपी के नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने बीते सोमवार (18 नवंबर) को फिल्म का पोस्टर जलाकर विरोध किया. विरोध का कारण फिल्म का एक सीन है. इसे हटाने की मांग की जा रही है. चेतावनी दी गई है कि अगर नहीं हटाया गया तो बिहार में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
किस बात को लेकर जताई गई आपत्ति?
दरअसल विवाद का कारण बना है कि अल्लू अर्जुन का एक रूप जिसमें वह मां काली के रूप में अर्धनारीश्वर के रूप में दिख रहे हैं जिससे कुछ हिंदू संगठन के सदस्यों ने आपत्ति जता दी है. आपत्ति जताते हुए यह कहा गया है कि यह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना है. बॉलीवुड की फिल्म हो या फिर साउथ की फिल्म हो हमेशा से हिंदुओं के देवी-देवताओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.
मुकदमा दर्ज करने की कही गई बात
विरोध-प्रदर्शन के साथ दूसरी ओर मुकदमा करने की चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि अगर इस दृश्य को फिल्म से नहीं हटाया गया तो फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. कृष्ण सिंह कल्लू ने अपने समर्थकों के साथ फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की तस्वीर को जलाते हुए सोमवार को विरोध जताया.
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में बीते 17 नवंबर को ही फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर के लॉन्चिंग के मौके पर गांधी मैदान में खचाखच भर गया था. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. अब जब ट्रेलर लॉन्च हो गया है तो फिल्म के रिलीज से पहले भारी विरोध शुरू हो गया है.