News

Allu Arjun Arrested Pushpa 2 Stampede case Actor got Bail reference of Shahrukh Khan Raees


Allu Arjun Arrested: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने शुक्रवार (13 दिसंबर,2024) को जमानत दे दी है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक महिला का मौत हो गई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, लेकिन अल्लू अर्जुन की जमानत का शाहरुख खान की रईस फिल्म से कनेक्शन है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कनेक्शन है… आइये हम बताते हैं.   

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुर्घटना की तरह ही एक और मामला है, वो है बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म ‘रईस’ का. इस फिल्म से भी जुड़ी एक ऐसी ही घटना थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. अल्लू अर्जुन के वकील ने अदालत में शाहरुख खान की फिल्म रईस की भगदड़ के बारे में बताया कि बॉलीवुड अभिनेता ने भी स्टेशन पर कपड़े फेंके थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी. उस मामले में शाहरुख खान को उस घटना का जिम्मेदार नहीं माना गया था. 

‘फर्स्ट फ्लोर पर थे अल्लू अर्जुन’

अल्लू अर्जुन के वकील ने ये भी तर्क दिया कि अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर की पहली मंजिल पर थे, जबकि भगदड़ ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी. इतना ही नहींं वकील ने पुलिस के इस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा गया था कि अल्लू अर्जुन को स्क्रीनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 

‘पुलिस से लेकर हर कोई जानता था ये बात’

अल्लू अर्जुन के वकील ने बताया कि हर कोई ये बात जानता था कि अल्लू अर्जुन वहां जा रहे हैं. यहां तक की पुलिस को भी ये बात पता थी. इस मामले में तो एक्टर ने कुछ किया भी नहीं, जबकि शाहरुख खान के मामले में तो उन्होंने गेंद फेंकी और बीड़ उसे पकड़ने के लिए कूद पड़ी थी. साउथ एक्टर के वकील का तर्क सुनने के बाद अंतत: अदालत ने अर्जुन के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी. अंतरिम जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि अल्लू अर्जुन की बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं और इस स्थिति में उनकी स्वतंत्रता के अधिकार से समझौता नहीं किया जा सकता. 

क्या था शाहरुख की रईस भगदड़ का मामला?

वहीं रईस फिल्म की बात करें तो ‘रईस भगदड़’ 2017 में गुजरात के वडोदरा में रेलवे स्टेशन पर हुई थी. SRK और उनकी प्रोडक्शन टीम, फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली जा रहे थे. जब ट्रेन वडोदरा में रुकी, तो SRK ने अपने फैंस से बातचीत करने की कोशिश की. उन्होंने भीड़ में अपनी टी-शर्ट और ‘स्माइली बॉल’ फेंकी. इसके बाद यह तर्क दिया गया कि इसी वजह से भगदड़ मची. इसके बाद साल 2022 में गुजरात हाई कोर्ट ने शाहरुख के खिलाफ  आपराधिक मामले को रद्द करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था. 

यह भी पढ़ें- 10 जनवरी को पेश हों राहुल गांधी! कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने जारी किया समन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *