Allahabad High Court Verdict Today In Shri Krishna Janmabhoomi And Shahi Idgah Masjid Dispute Ann
Shri Krishna Janmbhoomi: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में दाखिल जनहित याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इस याचिका में विवादित परिसर हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई है. आज दोपहर करीब 12 बजे अदालत का फैसला आ सकता है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच फैसला सुनाएगी.
सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 सितंबर को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. ये जनहित याचिका साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट के वकील महक महेश्वरी ने दाखिल की थी. अदालत में मुकदमे का निपटारा होने तक विवादित परिसर में हिंदुओं को पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की भी मांग की गई थी. जनहित याचिका में दावा किया गया है कि विवादित परिसर पहले वहां मंदिर था, जिसे तोड़कर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया था