Alka Lamba targets BJP in Haryana Ballabhgarh demands for Women Reservation Bill ann | बल्लभगढ़ पहुंचीं अलका लांबा, कहा
Haryana News: नारी न्याय आंदोलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने राजनीतिक न्याय के तहत 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करने की मांग उठाई है.
उन्होंने कहा कि इस आरक्षण में एससी-एसटी और पिछड़े वर्ग की ओबीसी बहनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कानून लागू किया जाए. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां भी इस पर चर्चा कर इसे लागू किया जाए. इस मौके पर महिला कांग्रेस की महासचिव प्रियंका अग्रवाल ने भी मौजूद रहीं.
अलका लांबा ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
इस मौके पर अलका लांबा ने कहा कि महिलाएं बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई का शिकार हो रही हैं, जिस कारण महिलाओं को घरेलू हिंसा भी सहनी पड़ रही है. उन्होंने महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की मांग भी रखी. अलका लांबा ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी लोगों से केवल वोट लेने के लिए झूठे वादे करती है, लेकिन अब हरियाणा की महिलाएं बीजेपी की कथनी और करनी के फर्क को समझ चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं जुमलेबाजी में नहीं आने वाली हैं, उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.
प्रदेश में जब भी चुनाव हुए हैं, महिला कांग्रेस ने उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. महिला कांग्रेस ही केवल ऐसा संगठन है जो हर घर के चूल्हे तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में महिला कार्यकर्ता घर- घर जाकर बीजेपी सरकार के झूठे वादों की पोल खोलेगी.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार 10 साल से लोगों को सिर्फ जुमले दे रही है. बीजेपी ने अपने शासनकाल में जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि नारी न्याय आंदोलन बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया है जिसका श्रेय महासचिव प्रियंका अग्रवाल की कड़ी मेहनत को जाता है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर सभी रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है.
वहीं कार्यक्रम की आयोजक प्रियंका अग्रवाल ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक इस सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर लंबे समय से विराजमान हैं लेकिन इस बाद भी पूरा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र बुनियादी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. आज पूरा बल्लभगढ़ कूड़े और गंदगी के टापू में तब्दील हो चुका है. घरों के नल पानी को तरस रहे हैं और इलाके की सड़कें सीवर के गंदे पानी से सराबोर हैं.
बीजेपी सरकार की नाकामी और निष्क्रियता से तंग आकर आज बल्लभगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से इस निकम्मी सरकार उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने नारी न्याय आंदोलन की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय बल्लभगढ़ की देवतुल्य जनता को देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया.
इस दौरान मुख्य रूप से फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी शिल्पी अरोरा, फरीदाबाद जिला प्रभारी मयूरी सिंह, उमा सोनी, महिला कांग्रेस महासचिव सोनू चौधरी, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, महिला कांग्रेस महासचिव गजना लांबा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा खान, बल्लभगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अनिता शर्मा, धर्मवती शर्मा, सेवादल सचिव सगीरन खान, सेवादल सचिव नसीमा शेख, फरीदाबाद प्रभारी रश्मि शर्मा मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें: जेल से बाहर आकर गुरमीत राम रहीम ने जारी किया वीडियो मैसेज, ‘मुझसे मिलने के लिए…’