Fashion

Aligarh waterlogging problem Congress leader Agha Younus fiercely attacked mayor said He should resign ann


Aligarh News: अलीगढ जल निकासी मुक्त वादे करके मेयर की कुर्सी पर काबिज हुए भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रशांत सिंघल पर कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने जमकर हमला बोला. जहां एक अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी को पटकनी देकर भारतीय जनता पार्टी के मेयर के द्वारा अलीगढ़ को स्मार्ट बनाने के दावे किए थे. अब वही वादे जमीनी स्तर पर विफल होते दिख रहे है.मेयर अपने कार्यालय को भी साफ-सुथरा करना तो छोड़ो  ृजल भराव की समस्या से निजात दिलाने में भी नाकाम है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने मेयर पर कटाक्ष करते हुए तत्काल इस्तीफा देने की मांग रखी है.

आपको बता दें अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था. लेकिन चंद घंटे की बारिश अलीगढ़ को गंदगी का साम्राज्य बना देती है. जिसको लेकर आज तक कोई भी सबक नहीं लिया गया. तमाम कोशिशें के बावजूद भी अलीगढ़ को स्मार्ट बनाने में नगर निगम नाकाम नजर आ रहा है. जिसका अंदाजा तस्वीरों से लगाया जा सकता है. लेकिन फिर भी स्मार्ट सिटी का धौंग रखने वाले अधिकारी अलीगढ़ को स्मार्ट कहते हैं. जिसका विरोध अब कांग्रेस के द्वारा जमीनी स्तर पर करना शुरू कर दिया है.

जल भराव की समस्या से लोग परेशान
 जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय पर तमाम प्रदर्शन किए गए लोगों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का भी घेराव किया गया. लेकिन आज तक नगर निगम अपने रवैया में कोई भी बदलाव लाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते आम जनता को स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. स्कूलों के दिनों में बच्चों और अभिभावक दोनों को ही गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जिसको लेकर आम जनता आक्रोशित हो चुकी है. इसी को लेकर लगातार विपक्षी दल भी पूरे मामले को अपना हथियार बनाना चाहते हैं.

क्या बोले कांग्रेस नेता आगा यूनुस
कांग्रेस प्रवक्ता आगा यूनूस के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए मेयर पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन स्थित मेयर कार्यालय जवाहर भवन में बीते 5 दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी तक भरा हुआ है. जब मेयर कार्यालय का यह हाल है तो अलीगढ़ जिले का क्या हाल होगा. अलीगढ़ में जलभराव की समस्या जल निकासी से जनता पीड़ित है. जो वादे जनता से करके मेयर प्रशांत सिंघल आज मेयर की कुर्सी पर काबिज है. कहीं ना कहीं वह वादा भी झूठा नजर आ रहा है. मेयर साहब को जितनी जल्दी हो सके इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Moradabad News: मुरादाबाद में शराब पार्टी के बाद दोस्तों में विवाद, गोली लगने पर युवक घायल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *