Fashion

Aligarh Police recovered the body of a newborn baby found in a pond ANN


Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव नंगला फौदा में दिल को झांकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पत्थर दिल मां ने 9 महीने के बच्चे को अपनी कोख में रखने के बाद जन्म देते हुए उसको तालाब में फेंक कर मौके से फरार हो गई. शनिवार की सुबह ग्रामीणों को एक नवजात बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ मिलने के बाद सूचना पुलिस को दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम बच्चें के शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.

नवजात शिशु के शव को देखकर लोगों के उड़े होश
आपको बता दे की पूरा मामला तहसील इगलास क्षेत्र के ग्राम नंगला फौदा का है। यहां एक नवजात शिशु का शव सड़ी गली हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तालाब में नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई और सैकड़ो की तादाद में लोगों का जमावड़ा तालाब के पानी में तैर रहे नवजात बच्चे के शव को देखने के लिए मौके पर जमा हो गया. 

तालाब में एक नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी. सूचना पर इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने तालाब के पानी में तैर रहे नवजात बच्चे के सड़े गले शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से नवजात मृतक बच्चे की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन बच्चें की पहचान नहीं हो सकी. जिसके चलते पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

मामले में क्षेत्राधिकारी ने क्या बोला?
वही स्थानीय ग्रामीणों में इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर आक्रोश है. ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में घटना को लेकर छानबीन कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को प्रारंभिक दृष्टि यह केस नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उसकी हत्या का लग रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी. वही इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है.

इगलास क्षेत्राधिकारी दीक्षा भावरे ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8:30 डायल 112 से पुलिस को सूचना मिली कि गांव नगला फौदा के पोखर मे एक नवजात बच्चे का शव पड़ा है. सूचना पर तत्काल पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तालाब के पानी में तैर रहें नवजात बच्चे के शव को पानी से बाहर निकलते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में घटना को लेकर लोगों से जानकारी करते हुए मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने दो लाख के नकली नोट किए जब्त, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *