Aligarh News: ताबीज बांधकर किया वशीकरण! सास-दामाद की लव स्टोरी में आया 'जादू-टोने' वाला ट्विस्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की स्टोरी में अब नया ट्विस्ट आ गया है. एक ओर जहां पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ लड़के के परिजनों ने सास पर ही जादू-टोना करके उसे अपने कब्जे में कर लेने की बात कही है. इसके बाद ये मामला और सुर्खियों में आ गया है. लड़के के पिता ने कहा कि दोनों की लव स्टोरी रिश्ता तय होने के बाद से ही शुरू हो गई थी और सास उनके घर आई थी, जहां उसने उनके बेटे को ताबीज बांधकर अपने वश में कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, थाना दादों में मछलियां गांव के रहने वाले राहुल की मनोहरपुर के रहने वाले जितेंद्र की बेटी से शादी तय हुई थी. दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच शादी से ठीक आठ दिन पहले दूल्हा अपनी सास के साथ घर से भाग गया, जिसके बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है. इस पूरे विवाद पर अब राहुल के पिता ओमवीर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सास ही गंभीर आरोप लगाए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सास पर लगाया जादू टोने का आरोप</strong><br />राहुल के पिता ने कहा कि उसकी सास होली से ठीक पहले उनके घर आई थी, इस दौरान वो उनके घर पर पांच दिन तक रुकी थी. इसके बाद उनके घर में सब कुछ बदल गया. पिता ने दावा किया कि सास ने राहुल के शरीर पर ताबीज बांधे थे. एक ताबीज उसकी बाजू और एक उसकी कमर में बांधा था. इन ताबीजों के बांधने के कुछ ही दिनों बाद राहुल का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा. वह अपने परिवार से दूरी बनाने लगा, पहले जैसा मिलनसार और आज्ञाकारी लड़का अब खामोश रहने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;">पिता ने कहा कि राहुल की आंखों में खालीपन और चेहरे पर अजनबीपन साफ झलकने लगा. परिवार वालों को यह बदलाव समझ नहीं आया, लेकिन ओमवीर को शक था कि कुछ गलत हो रहा है. सास ने उनके बेटे पर जादू टोना किया, जिसकी वजह से उनका बेटा उसके वश में आ गया. उन्होंने कहा कि पहले राहुल उनकी हर बात मानता था, लेकिन सास के घर आने के बाद उनका बेटा पूरी तरह से बदल गया. ओमवीर ने आरोप लगाया कि उनका बेटा भी घर से पचास हजार रुपये और जेवर लेकर भाग गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज</strong><br />ओमवीर ने कहा कि अब उनके लिए उनका बेटा मर चुका है. वो उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर रहे हैं. हम उसे कभी अपने घर में कदम रखने नहीं देंगे. उसने जो भी किया वो सब सास की वजह से किया. वहीं दूसरी तरफ लड़की के पिता जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी बेटी की शादी के कार्ड भी बंट गए थे, शादी से 9 दिन पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. हमने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पत्नी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-arrested-looteri-dulhan-after-hardoi-victims-complain-by-marrying-13-times-till-now-ann-2924329">यूपी पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, अब तक 13 शादियां कर लोगों को बना चुकी है शिकार</a></strong></p>
Source link