Fashion

Aligarh Muslim University Issues Guidelines AMU Students Leave Aligarh Numaish Premises By 10 PM ANN


Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सभी तरह के विवादों से दूर रखने के लिए कोई कमी छोड़ना नहीं चाहता है. यही कारण है कि एएमयू प्रशासन के द्वारा नुमाइश में जाने वाले छात्रों व कर्मचारियों को लेकर बड़ी गाइडलाइन जारी की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में लगने वाली ऐतिहासिक नुमाइश को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रॉक्टर सय्यद अली नवाज जैदी के द्वारा जानकारी दी है. 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अलीगढ़ की नुमाइश में कैंप लगता है, छात्रों की सुरक्षा के लिए कैंप में एएमयू प्रशासन के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहते है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का प्रशासन सभी छात्र व कर्मचारियों को लेकर खास तवज्जो रखता है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से छात्र व कर्मचारियों को बचाया जा सके. उसी को लेकर रात दस बजे तक छात्र और कर्मचारियों को नुमाइश परिसर छोड़ने के उनके द्वारा आदेश दिए गए हैं.

अलीगढ़ की नुमाइश का कोहिनूर मंच है खास

अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश में स्थित कोहिनूर मंच पर रात 10 बजे से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, मशहूर सिंगर व बॉलीवुड के कलाकारों के द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. जिनको देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिसमे कुछ आवारा तत्वों के द्वारा जब हुड़दंग किया जाता है तो पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज शुरू कर दी जाती है. जिसकी चपेट में कई बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र भी आ चुके हैं. जिसके बाद छात्रों के द्वारा बहुत बार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नुमाइश में ही प्रदर्शन किया गया. अब एएमयू प्रशासन अपनी ओर से कोई कोताही नहीं चाहता है, यही कारण है कि रात 10 बजे तक नुमाइश परिसर छोड़ने के छात्रों के लिए आदेश जारी किए गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: सीट बंटवारे पर सपा-RLD में फंस सकता है पेच, जयंत चौधरी के MLA की बात अखिलेश यादव को चुभेगी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *