Aligarh coaching institute manager student studying raped her family caught red handed FIR registered ann
Aligarh Crime News: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में कोचिंग संचालक ने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली 11वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप किया है. आरोप है कि पिछले कई महीनों से वह छात्रा को डरा धमका कर रेप कर रहा था. इसके लिए वह छात्रा को कोचिंग समय से पहले ही केंद्र पर बुलाया करता था. पीड़ित छात्रा ने जब अपनी मां को यह बात बताई तो कल छात्रा के परिजनों ने उसको रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. परिजनों के प्रदर्शन करने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी को अपने साथ ले गई. वहीं उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल सुरेंद्रनगर के गन्दा कुआ स्थित धनंजय कोचिंग सेंटर पर काफी बच्चे केमिस्ट्री पढ़ने के लिए आते थे. कोचिंग सेंटर संचालक धनंजय वार्ष्णेय एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ पिछले 8 महीनों से रेप कर रहा था. आरोप है कि उसने उसका वीडियो भी बना लिया था, जिससे उसको लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी जब 21 नवंबर (गुरुवार) को इस छात्रा के साथ अंदर रेप कर रहा था तभी परिजन और कोचिंग मैं पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया.
किसान संगठन के लोग भी पहुंचे
पीड़ित छात्रा का पिता किसी किसान संगठन से जुड़ा हुआ है, जिससे वहां किसान संगठन के लोग भी पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक से गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन उसने गेट नहीं खोला. हार कर पुलिस को गेट कटवाना पड़ा. इसके बाद कोचिंग सेंटर संचालक को बाहर निकाल गया. उसके साथ कोई घटना ना हो जाए इसलिए पुलिस ने उसको भीड़ से बचाते हुए जीप में बैठाया और तेजी से वहां से ले गई. आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक धनंजय वार्ष्णेय है जो केमिस्ट्री की कोचिंग कराता था.
कोचिंग संचालक पर मुकदमा हुआ दर्ज
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गेट काटकर बाहर निकाला व भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले गई. इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ. बताया जा रहा है की कोचिंग सेंटर संचालक धनंजय अन्य छात्राओं के साथ भी गलत हरकतें किया करता था.
(अलीगढ़ से प्रदीप सारस्वत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? ASI की 150 साल पुरानी रिपोर्ट में पृथ्वीराज चौहान का जिक्र