Aligarh Bangladeshi couple revealed that they traveled to manycountries including Dubai ann
Aligarh Bangladeshi Arrest: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यूपी एटीएस (UPATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनवाकर अलीगढ़ में रह रहे बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है. इस दंपत्ति से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. यूपीएटीएस की अलीगढ़ यूनिट ने सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसमें पता चला कि दोनों बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत घुसे थे. जिसके बाद फर्जी दस्तावेजों के सहारे अलीगढ़ में रहने लगे.
पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस के हाथ लगे दस्तावेजों से पता चला है कि सिराज और उसकी पत्नी हलीमा भारत से कई बार विदेशी यात्राएं भी कर चुके हैं. वो दुबई, सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं. उनके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, सऊदी अरब का पहचान पत्र और भारत का पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहा था दंपति
IG ATS नीलाब्जा चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि UPATS को सूचना मिली कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रहने वाले सिराज और उसकी पत्नी हलीमा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक बताकर अलीगढ़ में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं. जिसके बाद एटीएस ने दंपत्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो बांग्लादेश में रहने वाले पप्पू की मदद से भारत आए थे और खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर अलीगढ़ के शाह कुतुबपुर स्थित नगला आशिक अली रोड में रहने लगे.
आरोपी पप्पू की मदद से न सिर्फ उन्होंने भारत में एंट्री की बल्कि उसने दोनों के भारतीय नागरिकता के दस्तावेज बनाने में भी मदद की. जिसके आधार पर दोनों दंपति ने अपना बैंक खाता खुलवाया और इस आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया. इस दौरान ये दंपत्ति भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश भी गए थे. जिस पर दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित उपाट्स ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है.
ये मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के कान भी खड़े हो गए हैं. ये मामला देश की सुरक्षा के लिए बेहद ही गंभीर खतरा है. जिसे देखते हुए एटीएस इसकी गहनता से जांच में जुट गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
UP: सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज, दो मिनट तक जापानी भाषा बोल किया सबको हैरान, देखें वीडियो