Aligarh 11 Year Old Innocent Child Two Youths Cut Genitals Blade Police Registered Case Ann
Aligarh News: अलीगढ़ में दो सिरफिरे लड़को द्वारा मासूम के गुप्तांग पर ब्लेड से किए गए हमले के बाद कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र निवासी 11 वर्षीय पीड़ित बच्चे प्रियांशु ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया कि गुरुवार के देर शाम करीब 5 बजे वह अपने घर से दुकान पर जा रहा था. तभी मोहल्ले के ही रहने वाले पड़ोसी युवक अन्नी और मयंक नाम के लड़के ने उसको रास्ते में पकड़ लिया. इस दौरान एक लड़के ने उसको अपने दोनों हाथों से जकड़ लिया. उसके दूसरे साथी ने उसके गुप्तांग पर ब्लेड से हमला कर गुप्तांग को काटकर लहूलुहान कर दिया.
गुप्तांग पर ब्लेड से हमला करने के बाद दोनों लड़के पीड़ित को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. मोहल्ले के ही दो लड़कों द्वारा उसके गुप्तांग पर ब्लेड से किए गए हमले के बाद पीड़ित बच्चा अपने घर पहुंचा. परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए दो लड़कों द्वारा उसको रास्ते में पकड़ कर ब्लेड से अपना गुप्तांग काटे जाने की बात बताई. मासूम बेटे प्रियांशु के गुप्तांग पर ब्लेड से हमला किए जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए.
‘मासूम के दुकान जाते वक्त हुई घटना’
मासूम बेटे के मां सीमा ने बताया कि उसका बेटा घर से 5 रुपये लेकर दुकान पर खाने पीने की चीज लेने के लिए जा रहा था. तभी दो पड़ोसी लड़के उसके पास पहुंचे. एक लड़के ने उसके बेटे प्रियांशु को पीछे से पकड़ते हुए उसकी आंखों को बंद कर लिया और दूसरे लड़के ने उसके बेटे के गुप्तांग पर ब्लेड से हमला करते हुए गुप्तांग काट दिया. सीमा ने बताया कि उसके बेटे का गुप्तांग काटने वाले दोनों लड़कों से कभी कोई विवाद नहीं हुआ और ना ही कोई कभी झगड़ा हुआ था.
क्या बोले डॉक्टर
डॉक्टर सचिन गुप्ता ने बताया कि बन्नादेवी पुलिस द्वारा एक 11 वर्षीय बच्चे प्रियांशु को चोटिल हालत में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था. जहां बच्चें के चोटिल अवस्था में होने के चलते उसकी उपचार दिया. साथ ही बच्चों की चोट साधारण प्रवृत्ति की थी. जिसके चलते उसको उपचार किया गया फिर परिजनों के साथ उसके घर भेज दिया.
परिजनों का आरोप अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
परिजनों ने दो लड़कों द्वारा उसके बेटे का ब्लेड से गुप्तांग काटे जाने के बाद आनन-फानन में लहूलुहान हालत में बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित परिजन मासूम बच्चे के साथ थाने पहुंचे. उनके बेटे का ब्लेड से गुप्तांग पर हमला करने वाले दोनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को सूचना दी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि घटना को दो दिन बाद भी पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: UP Politics: पीएम मोदी की BHU जनसभा पर गायिका नेहा सिंह राठौर का तीखा तंज, कहा- ‘ऐसे कैसे चलेगा चौकीदार जी?’