Aligarh 10 TB Free Villages Pradhan honored Laxmi Narayan Singh Remarks on Gandhi Jayanti ANN | गांधी जयंती पर 10 टीबी मुक्त गांव के प्रधान सम्मानित, मंत्री बोले
Aligarh News Today: आज यानी बुधवार (2 अक्टूबर) को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रपिता की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम में आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर अलीगढ़ में बापू की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बापू की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में जनपद स्तरीय विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना विकास, चीनी मिल मंत्री और अलीगढ़ जिला प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शामिल हुए.
कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए जागरूक ग्राम प्रधानों, सचिव, पंचायत सहायकों, सफाई मित्रों, 10 टीबी मुक्त ग्राम प्रधानों और स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले एनजीओ को सम्मानित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम में अलीगढ़ प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “महात्मा गांधी कहते थे कि स्वच्छता आजादी से ज्यादा जरूरी है. निरन्तर प्रयास करते हुए हम भारत को स्वच्छ बना सकते हैं.” उन्होंने कहा, “आज स्वच्छता सबसे बड़ी जनभागीदारी और जन नेतृत्व वाला मिशन बन चुका है. हर जगह स्वच्छता का संदेश पहुंच रहा है.”
‘बापू के आंदोलनों को भुला दिया गया’
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की बात पर करोड़ों लोग जूट और कपड़े का बैग लेकर निकलने लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद बापू के स्वच्छता, स्वदेशी, ग्राम स्वराज जैसे आंदोलनों को भुला दिया गया.
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़कर हाथ में झाडू उठाई और सभी को स्वच्छता का संदेश देकर सफाई को एक जन आंदोलन बना दिया.” उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने जो भी आंदोलन चलाए, जन सहयोग के माध्यम से उन्हें सफल भी बनाया. जब प्रधानमंत्री ने झाड़ू उठाई तो सभी ने स्वच्छता पर ध्यान दिया और आज देश की बहुत बड़ी आबादी निरोगी हो गई है.
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा,”लाखों लोगों की जानें केवल स्वच्छता को अपनाने से ही सुरक्षित हुई हैं. आज लोग स्वच्छता के मामले में रोकने-टोकने की स्थिति में हैं.” उन्होंने कहा, “17 सितंबर से संचालित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के समापन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मानित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में शहर और गांव साफ हो रहे हैं.
बीजेपी नेता ने की ये अपील
इस कार्यक्रम को अलीगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने लोगों से वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि कूड़े को घर के बाहर न फेंके. कृष्णपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता को घर परिवार में माताओं से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. उनकी दिनचर्या में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है.
ये भी पढ़ें: महाराणा प्रताप के वंशज अभिमन्यु सिंह ने वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध, जताई ये उम्मीद