Sports

Alert In Delhi Regarding Violence In Haryana, Security Increased – हरियाणा हिंसा : VHP के प्रदर्शन के चलते बंद दिल्ली-फरीदाबाद रोड खुलवाया गया, अलर्ट पर पुलिस, 10 बातें


हरियाणा हिंसा : VHP के प्रदर्शन के चलते बंद दिल्ली-फरीदाबाद रोड खुलवाया गया, अलर्ट पर पुलिस, 10 बातें

नूंह में फैली हिंसा के बाद दिल्ली में भी अलर्ट जारी

नई दिल्ली:
हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा अब देखते ही देखते राज्य के कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है. बुधवार को भी हरियाणा के गुरुग्राम समेत कई जिलों से हिंसा की फिर खबरें आ रही हैं. हरियाणा में बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में कई इलाकों में पुलिस और पारामिलिट्री की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

  2. बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-फरीदाबाद रोड को बंद करवा दिया है. बदरपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. हालांकि, पुलिस ने दिल्ली फरीदाबाद रोड को खुलवा लिया है. 

  3. बजरंग दल के कार्यकर्ता आज दिल्ली समेत पूरे देश में नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. 

  4. दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल 29 जगहों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में है. 

  5. नूंह और बाद में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हो रही हिंसा को लेकर NIA से जांच कराने की मांग हो रही है. 

  6. गुरुग्राम में मंगलवार को फैली हिंसा में एक मस्जिद इमाम की भी हत्या कर दी गई है. 

  7. दिल्ली से सिर्फ 50 किमी दूर नूंह में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी, कई लोगों का कहना है कि यह एक आपत्तिजनक वीडियो है जो वायरल हो गया. जैसे ही भीड़ ने जुलूस पर पत्थरों से हमला किया. 2,500 से अधिक लोग शरण लेने के लिए एक मंदिर में भाग गए.

  8. पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ. गुरुग्राम की सीमा से लगे सोहना में स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे.

  9. अमेरिकन एक्सप्रेस और केपीएमजी जैसे कुछ बहुराष्ट्रीय निगमों ने कर्मचारियों को आज घर से काम करने की सलाह दी है. 

  10. हरियाणा में कई जगहों पर धारा 144 लगी हुई है. जबकि कुछ जगहों पर इंटरनेट भी बंद किया गया है.

     

Featured Video Of The Day

राजस्थान सरकार लाएगी कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक, किसानों को मिलेगा ये लाभ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *