Alert in Bihar Before Mohan Bhagwat Supaul Visit Security Tight on Indo-Nepal Border ANN
Mohan Bhagwat News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बिहार आने वाले हैं. सुपौल के वीरपुर में कार्यक्रम है. उनके आगमन को लेकर बिहार में अलर्ट जारी हो गया है. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मोहन भागवत 6 मार्च (गुरुवार) को सुपौल जिले के वीरपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) हाई अलर्ट पर है. नेपाल से भारत में प्रवेश करने और भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में बरती जा रही विशेष सतर्कता
मोहन भागवत के आगमन को लेकर आरएसएस मुख्यालय में संघ कार्यकर्ताओं और संबंधित इकाइयों की लगातार बैठकें हो रही हैं. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. एसएसबी 45वीं बटालियन के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल से सटे सभी 18 सीमा चौकियों (बीओपी) पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.
आने-जाने वालों पर नजर… वाहनों की हो रही तलाशी
भीमनगर स्थित बीओपी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि मोहन भागवत के आगमन को देखते हुए सभी सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के तहत हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है.
नेपाल से आने वाले व्यक्ति की हो रही पहचान
मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. विशेष रूप से नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम में नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आवागमन को सुचारू बनाए रखने की योजना बनाई गई है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले RJD का बड़ा दावा- ‘BJP लगातार नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है कि…’