Akhilesh Yadav went to Mukhtar Ansari house, Yogi minister jps rathore got angry ann | UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्तार अंसारी के घर गए अखिलेश यादव तो योगी के मंत्री भड़के, कहा
UP Lok Sabha Election 2024: हरदोई के गौसगंज में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कांग्रेस समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि आज हर जगह मोदी कमल और भाजपा दिखाई पड़ रही है विपक्ष दूर-दूर तक साहस नहीं जुटा पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज हताशा और निराशा में डूब चुकी है समाजवादी पार्टी जगह-जगह अपने प्रत्याशी ही बदल रही है.
अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के यहां जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वह सब काम करेंगे जिससे मतदाताओं को रिझा सके लेकिन वह रिझा नहीं पाएंगे वह एक परिवार के वोट ले सकते हैं लेकिन मोदी का परिवार बहुत बड़ा हो गया है. उस परिवार में सभी लोग समाहित हो चुके हैं उस परिवार से एक भी वोट उनको नहीं मिलने वाला है. लेकिन अगर वहां पर जा रहे हैं तो उनकी अपनी राजनीति भी शामिल है और उसे तरीके से करना चाहिए ठीक बात है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने पूरे नीतियों की स्पष्ट है और हम सभी को साथ में लेकर चलने का काम कर रहे हैं और मोदी जी को पूरी जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.
यूपी छोड़कर भागी कांग्रेस-
कांग्रेस को लेकर मंत्री ने कहा कि वह अपना घर संभाल नहीं पा रहे हैं. मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने नहीं कहा है कि रायबरेली में चुनाव न लड़ें,वह अपने आप छोड़कर भाग रहे हो तो जब कार्यकर्ताओं को सहेज कर रखना पड़ता है. वहां जो मोदी को पानी पी पी कर गालियां देते थे वह सब भाजपा में आना चाहते हैं. मोदी उनको भी गले लगा रहे हैं मोदी यह नहीं कह रहे हैं कि अमित शाह और मोदी हमको गालियां दी तुम्हारा स्थान नहीं हम उन लोगों को भी गले लगाने का काम कर रहे हैं. जिन्होंने अगर हमारे नेताओं के लिए उसे तरीके से बात कही आज वह अपना कार्यकर्ता जो उनके साथ 20 साल का काम करते रहे.
जेपीएस ने कहा कि उनके सम्मान में कसीदे पढ़ते रहे आज उनसे दूर होते जा रहे हैं तो उनको सोचनी चाहिए कि उनसे दूर क्यों हो रहे हैं. कांग्रेस को बहुत ही हताश और निराशा में चले गए हैं. जब रायबरेली छोड़कर भाग जा रहे हैं अमेठी छोड़कर भाग रहे हैं पूरा उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं तो लोग जाएंगे कहां और कहीं ना कहीं तो जाएंगे ही जो पॉलिटिकल एक्टिव होगा हम सब का स्वागत करते हैं.
आप मंत्री आतिशी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इससे पहले हर्षद मेहता के घर में कोई 1 रुपया नही मिला था लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हर्षद मेहता के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तमाम ऐसे लोग हैं जिनके घर में 1 रुपया नहीं मिला तो इसका मतलब यह नहीं कि भ्रष्टाचार नहीं किया है. भ्रष्टाचार करके उसने कहां खाते में भेज दिया है. बहुत से कांग्रेसी नेता पैसा इकट्ठा करते थे स्विस अकाउंट में जमा करते थे उसके बाद उनके घर में 1 रुपया नहीं मिलता था तो क्या इसका मतलब भ्रष्टाचार नहीं करते थे. आज इसी तरीके से इन सब लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वह कोर्ट में सभी चीज सच के रूप में है.