Fashion

Akhilesh Yadav Statement On Yogi Adityanath Government Closing 13000 Madrasa


UP Illegal Madrasa News: उत्तर प्रदेश में SIT ने करीब 13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश की है जिसे लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरम हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार केवल मदरसे ही नहीं संस्कृत विद्यालय भी बंद करवाने वाली है. 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान जब उनसे यूपी में मदरसों को बंद करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ एक समाज नहीं बल्कि पूरे देश की दुश्मन है. 

अखिलेश यादव का भाजपा पर आरोप
सपा अध्यक्ष ने कहा, “हमारे उत्तर प्रदेश और देश में आजादी थी कि संस्कृत पढ़ाई जाए. मदरसों में पढ़ाई उनके हिसाब से की जाए जो मदरसा बोर्ड है. जिन परिस्थितियों में संस्कृत बोर्ड बना होगा. संस्कृत विद्यालय बने होंगे, ये सिर्फ मदरसे बंद कर नहीं कर रहे. ये संस्कृत के विद्यालय भी बंद कर रहे हैं.” 

अखिलेश यादव ने कहा, “जो सुविधाएं नेता जी (मुलायम सिंह) ने.. समाजवादियों ने संस्कृत के शिक्षकों, गुरुओं के लिए या संस्कृत की संस्थाओं के लिए दिया था उसको भी छीन रहे हैं.” बीजेपी सिर्फ एक समाज की दुश्मन नहीं हैं बल्कि ये पूरे देश की दुश्मन है.  

दरअसल हाल ही में अवैध मदरसों को लेकर बनी एसआईटी अपनी रिपोर्ट योगी आदित्नयाथ सरकार को सौंप दी है. खबरों के मुताबिक इस रिपोर्ट में करीब 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है.

एसआईटी जांच के बाद जिन मदरसों को बंद करने की सिफारिश की गई है उनमें अधिकतर वो मदरसे हैं जो भारत-नेपाल की सीमा पर हैं. और इन ज्यादातर मदरसों का निर्माण पिछले 20 वर्षों में खाड़ी देशों से मिले फंड के जरिए किया गया है. ये मदरसे अपनी आय और व्यय का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं. 

Delhi Namaz Vidao: ‘सरकारें याद रखें..’, दिल्ली में नमाजियों को लात मारने पर भड़के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *