Akhilesh Yadav Slams UP Government For Land Dispute Case Of Kanpur
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर के एक मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. ये मामला जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है. जिसे लेकर कानपुर के जिलाधिकारी को शिकायत दी गई है.
अखिलेश यादव ने शनिवार (7 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पुलिस प्रशासन की संलिप्तता ही नहीं, उनकी निष्क्रियता भी भ्रष्टाचार का एक रूप होती है. ये निष्क्रियता तब और भी गंभीर हो जाती है जब किसी का जीवन खतरे में होता है और सूचना देने के बाद भी प्रशासन अपनी अजगरी प्रवृति को नहीं छोड़ता.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस प्रदेश में जनता के आवेदन पत्र जितने अधिक होते हैं, वहां शासन-प्रशासन उतना कमजोर होता है. उत्तर प्रदेश प्रशासनिक-पक्षाधात का शिकार हो गया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर इस मामले से जुड़ा शिकायत पत्र भी शेयर किया है.
जमीन पर अवैध कब्जे का मामला
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि प्रार्थी मोहनलाल पुत्र प्रेम कुमार ग्राम शहजहांपुर निनाया के मूल निवासी हैं. उनकी ग्राम स्थिति आराजी की जमीन पर गांव के ही दंबग पतरची उर्फ सत्तनारायण, दरोगा उर्फ रामवीर पुत्रगण सुरजन, दरोगा के पुत्र सोनू उर्फ अरविन्द, अमर दीप उर्फ मोनू, दीनू और इनके मौसी के लड़के मकान निर्माण कर रहे हैं.
मोहनलाल ने कहा कि इसका विरोध करने पर बीती 28 सितंबर को उनके साथ गाली गलौज की गई और फावड़ा से जानलेवा हमला किया गया. मोहनलाल ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी पामा को दी. उसके बाद कोई कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी को शिकायत दी गई. पीड़ित ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
देवरिया में छह लोगों की हत्या
गौरतलब है कि देवरिया जिले में भी जमीनी विवाद में छह लोगों की हत्या हो गई है. इस मामले में भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. देवरिया की घटना के बाद सीएम योगी अदित्यनाथ ने जमीन विवादों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-