Fashion

Akhilesh Yadav Slams BJP Over Women Reservation And Said Caste Census Should Be Conducted


Akhilesh Yadav On Women Reservation: समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जाति जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने रविवार (1 अक्टूबर) को लखनऊ में कहा कि आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जाति जनगणना हो.

पूर्व सीएम ने कहा कि हमें उम्मीद है जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी. जब समाज संपन्न होगा तब हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी की सूची के बाद सूची आ रही है, इसमें कितनी महिलाओं को टिकट दिया गया? 

अखिलेश यादव का बीजेपी से सवाल

बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी) महिलाओं को कितना आरक्षण दिया, क्या महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है. क्या ये राजस्थान में महिला कार्यकर्ताओं को मौका देंगे. मैं आपसे कहता हूं कि हम जहां भी चुनाव लड़ेंगे तो सपा महिलाओं को बड़ी संख्या में टिकट जरूर देगी. 

“जातीय जनगणना हो”

अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है. आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले. 

समाजवादी पार्टी चीफ ने इससे पहले बीजेपी पर चुनाव में हेरा-फेरी करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी चुनाव में हेरा-फेरी करके सत्ता पर कब्जा बनाए रखना चाहती है. इन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है. इनका एजेंडा सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग करना है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने षडयंत्र कर समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट कटवाएं.

ये भी पढ़ें- 

UP Politics: बीजेपी सांसद की गलत हरकत से असहज हुई महिला विधायक, अब पार्टी पर निशाना साध रहा विपक्ष



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *