Akhilesh Yadav reaction on Supreme Court decision for pay 25 lakh to UP Government | SC का फैसला, UP सरकार को देना होगा 25 लाख मुआवजा, अखिलेश यादव बोले
UP News: यूपी के महराजगंज में 2019 में मनोज टिबड़ेवाल नाम के शख्स का मकान गिराया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सख्त रुख दिखाते हुए 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने को कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी से पूरे मामले की विभागीय जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है. इस समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखा तंज कसा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘जुर्माना लगानेवाली सरकार पर ही कोर्ट जुर्माना लगा रहा है. भाजपा राज में उप्र में फैली अराजकता का कोई और सबूत चाहिए क्या. अब क्या भाजपा सरकार खुद पर बुलडोजर चलवाएगी.’ सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सड़क के विस्तार से पहले सर्वे होना चाहिए. यह देखा जाना चहिए कि उसकी मौजूदा चौड़ाई क्या है और उसमें कितने विस्तार की ज़रूरत है.