Akhilesh yadav on yogi adityanath said no Chief Minister has withdrawn cases against him
Akhilesh Yadav Interview: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार समाजवादी पार्टी के शासन काल में गुंडई और माफियाराज का आरोप लगाते दिखते हैं. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में न्यूज़ 18 टीवी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनसे सीएम योगी के आरोपों पर सवाल पूछा गया कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया एक समांतर सरकार चलाते थे. चाहे वो गाजीपुर हो या प्रयागराज लेकिन योगी के आने के बाद माफिया कहते हैं कि अब यूपी में नहीं जाना.
सीएम योगी के आरोपों पर दिया जवाब
इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि “किसी भी मुख्यमंत्री ने जेल में जाकर माफिया के साथ कॉफी-चाय नहीं पी होगी और उत्तर प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होंगे.” सपा अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम योगी की सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया. उन्होंने सुल्तानपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि आप मंगेश को 2 तारीख को उठाते हैं और 5 को एनकाउंटर कर देते हैं.
अखिलेश यादव ने एसटीएफ की कार्रवाई को लेकर हमला किया और कहा कि सीएम योगी को पहले ये पता होना चाहिए कि यूपी की एसटीएफ क्या है. यूपी की एसटीएफ का मतलब हो ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’. अखिलेश यादव ने यहां एक बार फिर पीडीए के नारे को बुलंद किया और पीडीए को धन्यवाद दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए सिर्फ नारा नहीं था ये हमारी भावनाओं से जुड़ा नारा बनकर उभरा है. उन्होंने दावा किया कि जो सीटें हमने पीडीए की रणनीति से जीते हैं अगर बीजेपी ने बेईमानी नहीं की होती तो गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतता. उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी है जहां अगर प्रशासन निष्पक्ष रहता और जितनी शिकायतें सपा ने चुनाव आयोग से की थी उन पर कार्रवाई होती तो आज 50 से ज़्यादा सीटों इंडिया गठबंधन की होती.
ओम प्रकाश राजभर ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को बताया ‘ड्रामा’, कहा- अब ये चिल्लाएंगे कि..