Akhilesh Yadav on Delhi Election Result 2025 Arvind Kejriwal BJP CM Face
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हार जीत होती रहती है. आज अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं बना पा रहे हैं. बीजेपी के लिए चुनौती ये होगी कि जो वादे उन्होंने दिल्ली में किए हैं, वो यूपी में भी होंगे कि नहीं होंगे? दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही.
‘क्या वादे यूपी में भी लागू होंगे?’
दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि कौन बन रहा है मुख्यमंत्री, ये तय हो गया क्या? सपा प्रमुख ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी के जिन नेताओं ने वादे किए थे वो यूपी के भी हैं, देश के नेता हैं. दिल्ली वाले वादे यूपी में लागू करना आने वाले समय में सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.”
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “…Win or loss go on, it’s right that Arvind Kejriwal is not forming the govt in Delhi but BJP will have to face the problem in Uttar Pradesh. Will they make similar promises and implement them in Uttar Pradesh?…” pic.twitter.com/YQAzrVqusy
— ANI (@ANI) February 10, 2025
क्या आप-कांग्रेस की वजह से जीती बीजेपी?
क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की वजह से दिल्ली में बीजेपी जीत पाई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “हर चुनाव के बाद हर कोई अपने ढंग से समीक्षा करते हैं. चुनाव से पहली की अगर ये समीक्षा होती तो आज बीजेपी की सरकार नहीं बनती.”
अखिलेश यादव ने आप का किया था समर्थन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी को समर्थन किया था. अरविंद केजरीवाल के साथ उन्होंने आप के समर्थन में रैली भी की थी. आप को समर्थन देने के फैसले पर सपा प्रमुख ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में है, इसलिए हम समर्थन दे रहे हैं. अखिलेश यादव के अलावा इंडिया गठबंधन की सहयोगी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी आप को समर्थन देने का ऐलान किया था.
CM चेहरे पर BJP विधायक अरविंद सिंह लवली बोले, ‘सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि दिल्ली के…’