Akhilesh Yadav on Arvind Kejriwal plan for Delhi Assembly Election 2025
Akhilesh Yadav Speech: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार (16 दिसंबर) को एक मंच पर नजर आए. AAP की ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से आप के साथ खड़ी है और हर मौके पर आपके साथ रहेगी. ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम के जरिए AAP महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा, ”आज मैंने मंच पर महिलाओं की आपबीती सुनी और सवाल उठता है कि जब देश की राजधानी में महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है तो देश के अन्य राज्यों में क्या होगा? ऐसा लगता है कि केंद्र का गृह मंत्रालय निष्क्रिय हो गया है, सुरक्षा देने में नाकाम हो गया है.”
महिला सम्मान योजना पर अखिलेश यादव का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के साथ भेदभाव हो रहा है और जो संघर्ष कर रहे हैं उसके लिए अरविंद केजरीवाल आपका धन्यवाद. जिसे मां-बहनों का साथ मिल जाए, उसे कोई नहीं रोक सकता है.
VIDEO | “The kind of incidents happening in Delhi…seat of power… imagine if such (crime) incidents are happening in Delhi then what would have been happening in the country. I think that the Home Ministry is there only for namesake, it is not doing anything on the ground,”… pic.twitter.com/GhbGUeuK2w
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
अखिलेश यादव ने कहा, ”मेरे ख्याल से गृह मंत्रालय सिर्फ नाम का है. दिल्ली में सरकार से सुरक्षा का हक छीनकर केंद्र को मिला, लेकिन केंद्र का गृह मंत्रालय सुरक्षा देने में नाकाम रहा. गृह मंत्रालय पता नहीं किस दुनिया में है, कहां खो गया है.” उन्होंने महिला सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2100 रुपये देने का वादा आपने किया है, आपको महिलाओं का साथ मिलेगा.
महिला अदालत में अखिलेश यादव के आने पर अरविंद केजरीवाल ने उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ”मैंने तीन दिन पहले अखिलेश यादव से संपर्क किया और महिला अदालत के लिए उन्हें आमंत्रित किया और आज वो संसद की कार्यवाही छोड़कर आपके बीच में हैं.”
प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध