Akhilesh Yadav big attack before the bill in Parliament Waqf Board bill
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. और इसे जमीन बेचने का बहाना बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ बोर्ड में संशोधन के नाम पर जमीन को छीनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है.
सपा अध्यक्ष ने लिखा- ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है. रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है. वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं. भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी’ इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी. भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है. उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘ज़मीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए – भारतीय ज़मीन पार्टी. #नहीं_चाहिए_भाजपा’