ajit pawar says we will not allow anyone to change the constitution
Ajit Pawar in Baramati Rally: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने रविवार को बारामती में एनसीपी की रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने राज्य की जनता से वादा किया कि हम किसी को संविधान बदलने नहीं देंगे. अजित पवार ने कहा, ”जब तक चांद और सूरज है, संविधान को कोई हिला नहीं सकता, हम किसी को हिलाने की इजाज़त नहीं देंगे, ये आपके दादा का वादा है.”
अजित पवार ने यह बात ऐसे समय में कही जब विपक्ष ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि एनडीए की सरकार संविधान बदलना चाहती है. इसलिए अपनी रैली में पवार ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया है. वह भी तब जब राज्य में कुछ महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं. माना जाता है कि विपक्ष के इस दावे के कारण महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महायुति को नुकसान झेलना पड़ा है.
लोगों के भरोसे से बढ़ा आत्मविश्वास – पवार
पवार ने रैली में आए लोगों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”NCP का बड़ा परिवार! आज लोगों ने हम पर जो भारी भरोसा दिखाया है, उससे हमें आत्मविश्वास के साथ अगला कदम उठाने की नई ताकत मिली है.” बारामती में जन सम्मान रैली की शुरुआत से पहले अजित पवार ने राजमाता जिजाऊ मासाहेब, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, छत्रपति शाहू महाराज, ज्योतिबा फुले, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस रैली में छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल जैसे बड़े नेताओं ने भी शिरकत की.
लड़की बहिन योजना का किया जिक्र
रैली के दौरान बारिश होने लगी और बारिश के बीच भी अजित पवार ने रैली को संबोधित करना जारी रखा. अजित पवार ने इस दौरान महायुति सरकार के कामकाज भी गिनाए. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे हर महीने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये मिलेंगे. उन्होंने बताया कि योजना की पहली किस्त रक्षा बंधन के पहले महिलाओं के खाते में आ जाएगी.
ये भी पढे़ं – Maharashtra News: एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भड़के नाना पटोले, कहा- ‘कांग्रेस के गद्दारों की…’